अभिषेक मेमोरियल क्रिकेट में वाईसीसी रेड और एससीए की टीम जीतीं

पटना। संपतचक स्थित लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूनार्मेंट में वाईसीसी रेड और एससीए की टीम ने जीत हासिल की। पहले मैच में वाईसीसी रेड की टीम ने एसओसी को 2 रन से जबकि दूसरे मैच में एससीए की टीम वाईसीसी ब्लू को सात विकेट से हराया।

 

पहले मैच में वाईसीसी रेड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रन बनाये। जवाब में एसओसी की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन ही बना सकी। पीयूष को प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में वाईसीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 129 रन बनाये। जवाब में एससीए की टीम 11 ओवर में 3 विकेट पर 130 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के कृष को प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार गोल्डन करी के एमडी ने पुरस्कार प्रदान किया।

Leave a Comment