KKTT

मझिआंव – कातर – हसनबाजार- सहेजनी – मिल्की में मतदाता मालिक को धनतेरस का बधाई देते हुए इंडिया गठबंधन के उमीदवार कॉमरेड राजू यादव को वोट देना का अपील किया : भाई दिनेश

आरा/भोजपुर। राजद नेता पूर्व विधायक जगदीशपुर भाई दिनेश ने मझिआंव, नारायणपुर, कातर, हसन बाजार, महादलित बस्ती, सहेजनी,मिल्की सहित दो दर्जन गांव का भ्रमण कर तरारी विधानसभा उप चुनाव में मतदाता मालिक को धनतेरस का हार्दिक बधाई और हार्दिक शुभकामनाए देते हुए इंडिया गठबंधन के उमीदवार कॉमरेड राजू यादव को वोट देने का अपील किया।

 

भाई दिनेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन के उमीदवार कॉमरेड राजू यादव जीतेंगे तो क्षेत्र में अमन चैनल शांति , समृद्धि, प्रगति और सम्मान बढ़ेगा।
भाई दिनेश ने कहा कि तरारी विधानसभा का उप चुनाव तय करेगा कि कार्यकर्ता का सम्मान रहेगा या नहीं।
भाई दिनेश ने कहा कि तरारी विधानसभा उप चुनाव तय करेगा कि 2025 में युवाओं को रोजगार देने वाला सरकार तेजस्वी का बनेगा।

 

भाई दिनेश ने कहा कि जब इंडिया गठबंधन का उमीदवार कॉमरेड राजू यादव जीतेंगे तो गांव में स्मार्ट मीटर लगना बंद होगा, किसानो का धान समर्थन मूल्य पर खरीद होगा, अपराधियों पर लगाम लगेगा, ऑफिर शाही पर लगाम लगेगा।
साथ में रबी यादव, हरेंद्र सिंह, मनोज यादव, कांग्रेस यादव, मोतिलाल सिंह, उपेन्द्र सिंह,मो असफाक खान, सुदर्शन राम,दीपक गुप्ता,रमेश बैठा सहित दर्जनों लोग थे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!