Your SEO optimized title

बंद घर की ताला का कुंडी तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया

बंद घर की ताला का कुंडी तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया

 

घर में से जेड पम्प सहित एलइडी टीवी एवं नगदी रुपए की चोरी

Deoghar : मोहनपुर थाना क्षेत्र के डूमरथर गांव के रेखा कुमारी पति चितरंजन प्रसाद जो गोड्डा की निवासी है। वर्तमान में मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डूमरथर देवघर दुमका मुख मार्ग के पास घर बनाकर करीब 10 वर्ष से रह रही है। घर में बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर की में गेट की कुंडी को काटकर घर में प्रवेश किया एवं घर में रखें एलइडी टीवी नगदी रुपए एवं जेड पम्प सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई एवं घर में रखें अलमीरा पलंग को तोड़ दिया गया एवं कई सामानों को इतर बीतर कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2023 08 24 at 21.38.44

बुधवार को बारिश होने के कारण रेखा कुमारी बैजनाथपुर में अपने माता-पिता के घर गई थी वहां से अपने घर डूमरथर नहीं आ पाई। दूसरे दिन जब 1:00 बजे घर आई तो उसने देखा कि उसके घर का ताला तोड़ कर एवं एक मेंन गेट का कुंडी काटकर आज्ञा चोरों द्वारा उसके घर से एलजी टीवी, मिक्सी ,जेट पंप ,सोने के कान एवं नाक का जिसका कीमत लगभग 11000 था एवं नगद ₹9000 एवं अन्य कीमती वस्तुएं चोरी कर लिया गया।

WhatsApp Image 2023 08 24 at 21.38.43 1

पूर्व में भी चोरी की घटना कई घरों में दे चुकी है निशान देही चोरों ने ही घर में चोरी की अंजाम दिया है। रेखा कुमारी द्वारा इस घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी को दिया गया। थाना प्रभारी पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच कि जा रही है।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!