Your SEO optimized title

जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन के आयोजनार्थ तैयारी शुरू

जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन के आयोजनार्थ तैयारी शुरू

भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार एवं बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में जनवरी के तीसरे सप्ताह में पटना में आयोजित होने वाली 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) के ऐतिहासिक आयोजनार्थ भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई जिसमें आयोजन की संभावित तिथि 17 से 21 जनवरी तय की गयी। जबकि आयोजन स्थल पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग,पटना निर्धारित किया गया। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव ने कहा कि जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का बेहतर आयोजन किया जायेगा। आयोजन पर लगभग 32 लाख रुपये व्यय होंगे। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष-सह-भाजपा प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता ने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 28 राज्यों के लगभग 900 खिलाड़ी व पदाधिकारी भाग लेंगे। सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन,आवासन,परिवहन व पुरस्कार की उत्तम व्यवस्था की जायेगी। होटल मैत्रेया इन,बोरिंग रोड,पटना में आयोजित बैठक में बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता,अनामिका पासवान, राकेश रंजन,कोषाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह,पवन केजरीवाल,पटना जिला सचिव डॉ.अरूण दयाल,अवकाश प्राप्त खेल उपनिदेशक बलवीर यादव, अलाउद्दीन अंसारी,शिव नारायण पाल, संजीव पोद्दार, संतोष श्रीवास्तव, प्रेम प्रियदर्शी, शिव शंकर पाल, मुनमुन कुमार,पी.एन.मंडल,अशोक कुमार, बिरजू झा,नेहा रानी,राजश्री भारती सहित राज्य व जिला संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।

By Kumar Dhananjay Suman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!