Siliguri : सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया दार्जिलिंग जिला का प्रेस वार्ता कार्यक्रम आज सिलीगुड़ी जनरलिस्ट कलर सिलीगुड़ी में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया दार्जिलिंग जिला के अध्यक्ष फैजल अहमद ने कहा कि वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के रथ को हम लोग रोकने का काम करेंगे। क्योंकि केंद्र सरकार ने देश में महंगाई बेरोजगारी कृषि स्वास्थ्य शिक्षा इत्यादि क्षेत्रों में काम नहीं किया। साथ ही देश की जनता को धोखा देने का काम किया है।

 

अगर विपक्ष इन मुद्दों पर आंदोलन करता है तो केंद्र सरकार सीबीआई ईडी का प्रयोग करती रहती है। उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग लोक सभा भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने पहाड़ एवं दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किया है। दार्जिलिंग हिल्स पर सांसद के द्वारा गलत राजनीतिक किया जाता है। जब भी सांसद दार्जिलिंग क्षेत्र में आते हैं तो शब्द बाण का प्रयोग करते हुए आम जनता को ठगने का काम करते हैं।

 

इस अवसर पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया पश्चिम बंगाल के प्रदेश महासचिव हकीक उल इस्लाम ने कहा कि पार्टी के मजबूती तथा विस्तारीकरण पर जोर दिया जा रहा है। आने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी जहां मजबूत स्थिति में है। वहां चुनाव लड़ने का काम करेंगे। तथा वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी पार्टी के द्वारा कर दी गई है। इसके लिए सदस्यता अभियान मतदाताओं से मिलने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है तथा पार्टी अपने मुख्य कैडर को नियुक्त कर पार्टी से जोड़ने का काम उत्तर बंगाल के जिलों में शुरू कर दिया गया है।

 

मौके पर दार्जिलिंग जिला पार्टी के महासचिव नथमल शर्मा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार को हम लोग 2024 में हराने का काम करेंगे। केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता के साथ धोखा देने का काम किया है।

इस अवसर पर पार्टी के मंजूर खान, सुशीला देवी, तय्यब अली, डॉक्टर गिरी, गौतम शर्मा, रेखा शर्मा, प्रियंका शर्मा, इत्यादि मौजूद रही।