मॉर्निंग वाकरो ने किया धनबाद विधायक प्रत्याशी का स्वागत केक काट कर दी जीत की बधाई

 

धनबाद। धनबाद विधायक प्रत्याशी राज सिन्हा बुधवार की सुबह रणधीर वर्मा स्टेडियम पहुंचे, जहा मैदान में मार्निंग वॉक कर रहे लोगो ने उनका स्वागत किया। धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में मॉर्निंग वाकरों की टीम ने जावेद खान की अध्यक्षता में धनबाद विधायक प्रत्याशी राज सिन्हा को फूल माला पहनकर स्वागत और अभिनंदन किया साथ ही केक खिलाकर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी।

सुबह-सुबह लोगों का अभिवादन पा कर राज सिन्हा भी काफी खुश नजर आए और कहा कि आपका यह प्यार सम्मान जो आज मिला है, इस भरोसे को कायम रखूंगा। भरोसे पर खरा उतरने का वादा किया और कहा कि यह जो माला उन्होंने पहनाया है यह उनके विश्वास का माला है इसे कभी भी टूटने नहीं देंगे और धनबाद की जनता के विश्वास पर खरा उतरने का हरदम प्रयास करेगें।

मॉर्निंग वॉकर आनंद चौरसिया ने कहा कि हम सभी के लोकप्रिय नेता राज सिन्हा का स्वागत किया गया। वही उन्होंने कहा कि राज सिन्हा लगातार पब्लिक के बीच में रहने वाले नेता है। कहा कि इस बार हमलोग भगवान से मन्नत मांगते है कि जीतकर आए और इनको मंत्रालय मिले ताकि धनबाद का विकास ओर तेजी से हो सके।

मौके पर आनंद चौरसिया, कमलेश कुमार, राजेश कुमार, मनोज सिंह, जाकिर खान, संजय शर्मा, मनोज मालाकार, श्री नारायण मोदी जी, डॉ विजय प्रकाश, नायब अली, जाकिर हुसैन, अनूप चौरसिया, अजय कांत सिन्हा, विकास चौरसिया, डॉ अंजू , शमीम खान, सलीम खान, मुमताज कुरैशी, इकबाल अंसारी, सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment