Your SEO optimized title

बगैर परमिशन के काट दिए दर्जनों हरे सागौन के पेड‍़

बगैर परमिशन के काट दिए दर्जनों हरे सागौन के पेड‍़

 

वाराणसी : एक तरफ प्रशासन बरसात के सीजन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान करने के साथ ही लाखों पौधे लगाने का दम भर रहा है। वहीं कुछ बन माफिया हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे। वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के नयपुरा गांव में लगे दर्जनों हरे पेड़ लंका थाना क्षेत्र के सुंदरपुर (वाराणसी) निवासी नंदलाल ने बगैर परमिशन के ही काट दिया।

आप सरकार की नालायकी के कारण पंजाब का किसान मंडियों में चावल की लिफ्टिंग ना होने के कारण परेशान बैठा है : दर्शन सिंह नैनेवाल

वन विभाग को गुप्त सूचना मिली तो क्षेत्रीय वनरक्षक ने गाड़ी पर लोड लकड़ी को जप्त कर दिया साथ ही इस दौरान वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और लकड़ी को पकड़ वन संरक्षण अधिनियम के तहत 20 हजार का जुर्माना काट दिया।

 

जानकारी के मुताबिक,वाराणसी लंका थाना क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी नंदलाल नाम के शख्स ने क-दो नहीं, दर्जनों से ज्यादा थाना मिर्जामुराद क्षेत्र गांव नयापुरा में लगे हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलवा दी।

नीतीश कुमार को बीजेपी किसी भी कीमत पर पार्टी में वापसी नहीं लेगी लेगी : मिथिलेश तिवारी

हरे पेड़ों की कटाई की सूचना के बाद क्षेत्रीय वनरक्षक मनीष कुमार अपने साथी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे इस दौरान स्थानीय वनरक्षक मनीष कुमार ने बताया कि एक दर्जन से अधिक हरे पेड़ काटे गए थे, जिसमें लकड़ी व्यवसायी को 20 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।
क्षेत्रीय वनरक्षक ने बताया कि वन विभाग के पेड़ों को छोड़कर अगर कोई व्यक्ति चाहे अपनी निजी जमीन पर पेड़ की कटाई करता है तो उसे परमिशन लेना जरूरी है, लेकिन इस मामले में परमिशन नहीं ली गई।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!