Your SEO optimized title

सडक़ जाम से आमजन और राहगीर हलकान

सडक़ जाम से आमजन और राहगीर हलकान

कटोरिया बांक: शुक्रवार को कटोरिया बाजार के तीनों रोड किया यथा सुइयां रोड देवघर रोड और बांका रोड तीनों में रह रहकर दिनभर जाम लगता रहा। स्थानीय लोगों के अलावे राहगीर भी परेशान रहे।आज तो तब हद हो गई जब दोपहर में एक लंबी ट्रॉली गाड़ी देवघर से बांका की ओर जाने के लिए कटोरिया चौक पर मुड़ने में फंस गई।ट्राली गाड़ी के फंसने से सुईया रोड, देवघर रोड और बांका रोड में करीब करीब एक सवा घंटा जाम की स्थिति बनी रही जिसमें कई जरूरी यात्री फंसे रहे।घंटे भर बाद कटोरिया पुलिस हरकत में आई और भारी मशक्कत के बाद किसी तरह जाम से छुटकारा दिलाया गया।
ज्ञात हो कि कटोरिया में बड़ी बस, ऑटो,टेंपो,टोटो और टैक्सी का कोई निश्चित-निर्धारित पड़ाव नहीं है।जिस वजह से सभी प्रकार के वाहन क्रमशः बांका की ओर जाने के लिए यूको बैंक के समीप, सुल्तानगंज की ओर जाने के लिए दुर्गा मंदिर के समीप और देवघर की ओर जाने के लिए कन्या मध्य विद्यालय के सामने रुक कर पैसेंजर का उतार चढ़ाव किया करती है। ऐसे में यात्री वाहनों और टेंपो टैक्सी आदि के सड़क पर पड़ा होने के कारण भी अक्सर जाम लग जाया करता है। दूसरी बड़ी समस्या है कटोरिया के सब्जी व्यवसायी और बक्से आदि के व्यापारी सड़क पर किनारे अपनी अपनी दुकान लगा देते हैं जिससे तीनों मुख्य सड़क संकीर्ण हो जाता है, आवा-गमन में परेशानी होती है और जाम की समस्या बनी रहती है।पुलिस प्रशासन चाह कर भी इस समस्या से आमजन को निजात नहीं दिला पा रही है।मोटे तौर पर जब तक सड़क से हटकर कोई बस पडा़व नहीं बन जाता है और टैक्सी स्टैंड नहीं बना दिया जाता है,तब तक जाम की समस्या से निजात मिलना संभव नहीं प्रतीक होता है। इस समस्या से जन प्रतिनिधि, प्रशासन और पुलिस महकमा उदासीन बना हुआ है।फिलहाल आम जन और राहगीरों को जाम झेलने की आदत सी हो गई है।मुश्किल तब होता है जब एम्बुलेंस किसी गम्भीर मरीज को ले यात्रा पर रहता है।कइ बार अनहोनी भी हुइ है।

By Kumar Dhananjay Suman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!