Your SEO optimized title

ब्यूटी/फैशन

बेटी बचाओ – दहेज हटाओ’ थीम के साथ शुरू हुआ मिस बिहार 2023 का ऑडिशन

बेटी बचाओ – दहेज हटाओ’ थीम के साथ शुरू हुआ मिस बिहार 2023 का ऑडिशन

 

 

पटना : ब्‍यू‍टी पीजेंट मिस बिहार 2023 (एक मात्र रजिस्टर्ड) का ऑडिशन आज से होटल गोल्डन पाल्म्स विजय नगर रुकनपुरा में शुरू हो चुका है। ऑडिशन के पहले दिन बिहार के विभिन्‍न जिलों से आयीं कंटेस्‍टेंट का जलवा रेड कारपेट पर देखने को मिला। इस दौरान सभी परिचय, डांस, आईक्‍यू टेस्‍ट से ज्‍यूरी मेंबर को रिझाती नजर आयीं। ओसियन विजन द्वारा ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ – दहेज हटाओ’ अभियान’ के तहत आयोजित मिस बिहार 2023 के ऑडिशन में आज 110 कंटेस्‍टेंट ने हिस्‍सा लिया, जबकि इस बार मिस बिहार के लिए 385 कंटेस्‍टेंट ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराया है। जिन्हें आज के ऑडिशन में हिस्सा लेने का मौका नही मिल पाया हो उनके लिए ऑडिशन शनिवार को भी जारी रहेगा।

 

ये जानकारी ओसियन विजन के डायरेक्‍टर प्रवीण सिन्‍हा ने दी। उन्‍होंने बताया कि मिस बिहार 2023 जो बिहार की एक मात्र रजिस्टर्ड ब्यूटी पेजेंट है के ऑडिशन राउंड में ज्‍यूरी मेंबर में मिसेज इंडिया 2023 डॉ रोहिणी, फ़ैशन कोरियोग्राफर नीतीश चंद्रेश व अभिनेता जय सिंह राठौड़ ,फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर सर्वेश कश्यप जिन्‍होंने ऑडिशन में सभी कंटेस्‍टेंट से खूबसूरती, कम्यूनिकेशन स्किल, आई क्यू, पर्सनालिटी के पैमाने पर कई सवाल पूछे।

 

प्रवीण ने आगे बताया कि मिस बिहार-2023 मिस बिहार का यह 13वां सीजन है, जहां बिहार की बेटियां अपने टाइलेंट का जलवा बिखेर रही हैं। ऑडिशन के पहले दिन मुकाबला नेक टू नेक देखने को मिल रहा है। उन्‍होंने बताया कि रूफ फाउंडर इस इवेंट को सोशल सपोर्ट दे रहा है। मिस बिहार 2023 का फिनाले दिसंबर के अंतिम सप्‍ताह में संभावित है, जिसमें मिस इंडिया, मिस बिहार 2022 के अलावा बॉलीवुड और फैशन इंडस्‍ट्री के कई नामचीन चे‍हरे शिरकत करेंगे। इसमें से कई चेहरे मिस बिहार 2023 के फिनाले के ज्‍यूरी टीम में भी शामिल होंगे।

विश्व होम्योपैथी दिवस (डॉ सेमुअल हेनीमैन जयन्ती) 10 अप्रैल

विश्व होम्योपैथी दिवस (डॉ सेमुअल हेनीमैन जयन्ती) 10 अप्रैल

 

हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन को होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की जयंती के रूप में भी जाना जाता है। आज पूरी दुनिया में लोग होम्योपैथी दवाओं पर भरोसा कर रहे हैं और उसके जरिए अपनी सेहत संबंधी समस्याओं का उपचार करवा रहे हैं।

यह दिन, होम्योपैथी के संस्थापक, जर्मन चिकित्सक डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है|

होम्योपैथी शब्द का अर्थ क्या है: होम्योपैथी यूनानी शब्द होमो से आया है जिसका अर्थ है समान और पैथोस जिसका अर्थ है दुःख या बीमारी।

होमियोपैथी उपचार| 18 वीं शताब्दी में भारत में आया होमियोपैथी, आज पूरी तरह से भारतीय संस्कृति में आत्मसात हो गया है| जैसे-जैसे होमियोपैथी का दायरा बढ़ रहा है, लोगों में इसके प्रति विश्वास भी बढ़ रहा है| आज दुनिया के कई देशों में होमियोपैथी से इलाज हो रहा है|

विश्व होम्योपैथी दिवस 2023 थीम

2023 विश्व होमियोपैथी दिवस (विश्व होम्योपैथी दिवस) की थीम होम्योपरिवार – सर्वजन स्वास्थ्य “एक स्वास्थ्य, एक परिवार” है, जो चिंता, अवसाद आदि सहित विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य निर्देशों के उपचार के लिए होम्योपैथिक के उपयोग पर केंद्रित है। यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए, जिसमें मानसिक बीमारी के लक्षण और मूल कारण दोनों को शामिल किया गया है, समग्र दृष्टिकोण के महत्व पर जोर देता है।

होम्योपैथी का इतिहास

होम्योपैथी दवाओं और सर्जरी का उपयोग नहीं करती है। यह इस विश्वास पर आधारित है कि हर कोई एक व्यक्ति है, उसके अलग-अलग लक्षण होते हैं और उसी के अनुसार इलाज किया जाना चाहिए। जर्मन चिकित्सक और केमिस्ट सैमुअल हैनीमैन (1755-1843) द्वारा व्यापक रूप से सफलता पाने के बाद 19वीं शताब्दी में होम्योपैथी को पहली बार प्रमुखता मिली। लेकिन इसकी उत्पत्ति 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व की है, जब ‘चिकित्सा के जनक’ हिप्पोक्रेट्स ने अपनी दवा की पेटी में होम्योपैथी उपचार पेश किया था।

विश्व होम्योपैथी दिवस क्यों मनाया जाता है?

इस दिन को होम्योपैथी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और होम्योपैथी की पहुंच में सुधार करने के लिए मनाया जाता है। होम्योपैथी को बड़े पैमाने पर विकसित करने के लिए आवश्यक भविष्य की रणनीतियों और इसकी चुनौतियों को समझना भी महत्वपूर्ण है। होम्योपैथी की औसत व्यवसायिक सफलता दर को बढ़ाते हुए, शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने की भी आवश्यकता है।

10 अप्रैल, 1755 को पेरिस में जन्मे, हैनिमैन एक प्रशंसित वैज्ञानिक थे, उन्होंने होम्योपैथी के उपयोग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ करने का तरीका खोजा| 2 जुलाई, 1843 को उनकी मृत्यु हो गई थी।

सारा अली खान की तरह लहंगे के साथ पहनें डिजाइनर ब्लाउज, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

सारा अली खान की तरह लहंगे के साथ पहनें डिजाइनर ब्लाउज, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

[ad_1]

अगर आप अपने लहंगे के साथ एक डिजाइनर ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में सारा अली खान के इस लुक की तरह ब्लाउज स्टिच करवाएं। इस लुक में सारा ने वी नेकलाइन ब्लाउज को कैरी किया है। लेकिन अपने लुक को एक ट्विस्ट देने के लिए उन्होंने स्लीव्स को कोल्ड शोल्डर लुक दिया है।

जब कभी किसी खास फंक्शन या फैमिली पार्टी के लिए तैयार होने की बात होती है तो अधिकतर महिलाएं लहंगा पहनना पसंद करती हैं। लेकिन लहंगे में आपका लुक मुख्य रूप से आपके ब्लाउज के स्टाइल पर निर्भर करता है। अगर आप लहंगे के साथ डिजाइनर ब्लाउज को स्टिच करवाती हैं तो आपका लुक इंस्टेंट स्पाइसअप होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के लहंगे व ब्लाउज लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आइडियाज लेकर आप भी उसे आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं-

स्टिच करवाएं रफल्स स्लीव्स

17124260470 0 sara ali khan blouse looks

अगर आप खुद को एक बॉलीवुड डीवा की फील देना चाहती हैं तो ऐसे में सारा के इस ब्लाउज को लहंगे के साथ स्टिच करवाना अच्छा विचार हो सकता है। इस लुक में सारा ने लहंगे के साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज को कैरी किया है, जिसमें बैलून स्टाइल रफल्स स्लीव्स उनके लुक को बेहद खास बना रहा है। आप भी लहंगे के साथ इस तरह का मैचिंग ब्लाउज सिलवा सकती हैं। हालांकि, अगर आपकी बाजुएं मोटी हैं, तो आप बैलून स्लीव्स को अवॉयड करें।

सिंपल ब्लाउज को दें डिफरेंट लुक

17125907839 0 sara ali khan blouse looks

आप अपने किसी भी आउटफिट को किस तरह कैरी करती हैं, इससे आपके ओवरऑल लुक पर काफी असर पड़ता है। इस लुक में सारा ने भी अपने लहंगा ड्रेपिंग स्टाइल को एक ट्विस्ट दिया है। उन्होंने लहंगे के साथ स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज को स्टिच करवाया है। इसके साथ उन्होंने दुपट्टे को एक अलग तरह से कैरी किया है, जिसके कारण उनका ब्लाउज लुक भी एन्हॉन्स हो रहा है।

पहनें कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

17131169107 0 sara ali khan blouse looks

अगर आप अपने लहंगे के साथ एक डिजाइनर ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में सारा अली खान के इस लुक की तरह ब्लाउज स्टिच करवाएं। इस लुक में सारा ने वी नेकलाइन ब्लाउज को कैरी किया है। लेकिन अपने लुक को एक ट्विस्ट देने के लिए उन्होंने स्लीव्स को कोल्ड शोल्डर लुक दिया है। साथ ही स्लीव्स पर हैवी वर्क किया गया है।

– मिताली जैन

[ad_2]

अपनाएं ये टिप्स और रूखे हाथों की समस्या को कहें बाय-बाय

अपनाएं ये टिप्स और रूखे हाथों की समस्या को कहें बाय-बाय

[ad_1]

अधिकतर मामलों में आपके हाथों को पर्याप्त रूप से नमी इसलिए नहीं मिलती है, क्योंकि सतह पर शुष्क त्वचा की उपस्थिति है। ये फ्लेक्स नीचे की अच्छी स्वस्थ त्वचा को ठीक से हाइड्रेटेड होने से रोकते हैं। ऐसे में चीनी की मदद से एक हैंड स्क्रब बनाया जा सकता है।

यह देखने में आता है कि लोग अपने चेहरे पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन हाथों को वह अनदेखा ही कर देते हैं। लेकिन वास्तव में साबुन से लेकर गंदगी तक, कई तरह की मार आपके हाथ ही झेलते हैं। जिसके कारण हाथों में रूखापन होने की समस्या अधिक होती है। ऐसे कई लोग होते हैं, जिनके हाथ काफी खुरदुरे होते हैं और इसलिए लोग जल्दी से उनसे हाथ मिलाना भी पसंद नहीं करते हैं। यहां तक कि जब वह खुद अपने चेहरे को छूते हैं तो हाथों का खुरुदरापन उन्हें परेशान करता है। अगर आपकी गिनती भी ऐसे ही लोगों में होती है तो आप इन उपायों को अपनाकर अपनी इस समस्या को बाय-बाय कह सकते हैं-

स्वीट आलमंड ऑयल का करें इस्तेमाल

हाथों के रूखेपन को दूर करने के लिए उसे अतिरिक्त नमी प्रदान करना आवश्यक है। आलमंड ऑयल में मौजूद फैटी एसिड आपके हाथों को मुलायम बनाने में मददगार है। आपको बस इतना करना है कि बादाम के तेल को अपने हाथों पर रगड़ें और उन्हें तब तक ऐसे ही छोड़ दें जब तक कि तेल त्वचा से भीग न जाए। ऐसा दिन में कम से कम एक बार करना चाहिए। आप इसे रात भर लगाकर भी छोड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बाजार से परफ्यूम क्यों खरीदना? बस इन एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

एलोवेरा आएगा काम

अपने हाथों को मुलायम रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना अच्छा विचार है। इसमें अच्छी मात्रा में पॉलीसेकेराइड होते हैं, जो आपकी त्वचा को स्वस्थ तरीके से मॉइस्चराइज रखने के उद्देश्य से काम करते हैं। थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें और इसे अपने हाथों पर अच्छी तरह से रगड़ें, आधे घंटे के बाद इसे धो लें। ऐसा दिन में दो बार करने से आपकी हथेलियां कुछ ही समय में नरम हो सकती हैं।

चीनी से बनाएं हैंड स्क्रब 

अधिकतर मामलों में आपके हाथों को पर्याप्त रूप से नमी इसलिए नहीं मिलती है, क्योंकि सतह पर शुष्क त्वचा की उपस्थिति है। ये फ्लेक्स नीचे की अच्छी स्वस्थ त्वचा को ठीक से हाइड्रेटेड होने से रोकते हैं। ऐसे में चीनी की मदद से एक हैंड स्क्रब बनाया जा सकता है। नारियल के तेल और चीनी का एक छोटा सा मिश्रण आपको अपने हाथों को एक्सफोलिएट करने में मदद करेगा। 

इसे भी पढ़ें: शैम्पू करते हुए करेंगे यह गलतियां तो झड़ने लगेंगे बाल

पेट्रोलियम जेली से करें मॉइश्चराइज

जब मॉइश्चराइजेशन की बात आती है तो पेट्रोलियम जेली का उपयोग करना यकीनन एक अच्छा विचार है।  आपको बस इतना करना है कि जेली को अपने हाथों पर लगाएं और रात भर छोड़ दें। ऐसा रोजाना करने से आपके हाथों को फिर से मुलायम बनाने में मदद मिल सकती है।

– मिताली जैन

[ad_2]

Source link

बाजार से परफ्यूम क्यों खरीदना? बस इन एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

बाजार से परफ्यूम क्यों खरीदना? बस इन एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

[ad_1]

गुलाब के फूलों की खुशबू से बेहतर दूसरी खुशबू शायद ही कोई और हो। इसलिए आप रोज एसेंशियल ऑयल को बतौर परफ्यूम इस्तेमाल करें। इसकी महक काफी तेज होती है, इसलिए आपको इस तेल का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करना चाहिए। एक बूंद आपको प्यारी महक देगी।

हम सभी अपनी डे टू डे लाइफ में तरह-तरह के परफ्यूम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इनकी महक आपको एक फील गुड देता है। लेकिन कई लोगों को परफ्यूम के इस्तेमाल के कारण परेशानी होती है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप एसेंशियल ऑयल को ही परफ्यूम की तरह इस्तेमाल करें। यह ना केवल आपको पूरा दिन महकाने में मदद करेंगे, बल्कि आपको अन्य भी कई लाभ मिलेंगे। कई परफ्यूम में फ़ेथलेट्स जैसे हानिकारक सिंथेटिक तत्व होते हैं, वहीं दूसरी ओर एसेंशियल ऑयल सिंथेटिक नहीं होते हैं और इनमें वास्तव में उपचार गुण हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही एसेंशियल ऑयल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बतौर परफ्यूम इस्तेमाल किया जा सकता है-

जैसमीन एसेंशियल ऑयल

जैसमीन एसेंशियल ऑयल एक ऐसा ऑयल है, जिसे परफ्यूम के रूप में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह महंगा है, लेकिन किसी खास अवसर के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तेल में एक मीठी, फूलों की सुगंध है जो आपको ऐसा महसूस कराएगी कि आप चमेली के बगीचे से गुजर रहे हैं। चमेली के तेल में अपनी मादक सुगंध के अलावा चिंता को कम करने की क्षमता भी होती है। तो ऐसे में आप खुद को तनावमुक्त रखने के लिए भी इसके इस्तेमाल पर विचार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: धनिया और नींबू का कॉम्बिनेशन स्किन के लिए है चमत्कार, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

रोज एसेंशियल ऑयल

गुलाब के फूलों की खुशबू से बेहतर दूसरी खुशबू शायद ही कोई और हो। इसलिए आप रोज एसेंशियल ऑयल को बतौर परफ्यूम इस्तेमाल करें। इसकी महक काफी तेज होती है, इसलिए आपको इस तेल का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करना चाहिए। एक बूंद आपको प्यारी महक देगी।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर यह चीजें भूलकर भी ना लगाएं, होगा सिर्फ नुकसान

इलंग इलंग एसेंशियल ऑयल

इलंग इलंग एसेंशियल ऑयल इलंग इलंग फूलों से बनाया जाता है। इसकी सुगंध काफी आनंददायक होती हैं। यह आपको एक खुशनुमा अहसास करवाती है। अगर आप चाहें तो इसे भी बतौर  परफ्यूम इस्तेमाल करने पर विचार कर सकते हैं। इसकी खुशबू काफी रोमांटिक होती है। इंडोनेशिया में तो नवविवाहितों के पलंगों के ऊपर इलंग इलंग के फूल बिछाए जाते हैं।

– मिताली जैन

[ad_2]

Source link

धनिया और नींबू का कॉम्बिनेशन स्किन के लिए है चमत्कार, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

धनिया और नींबू का कॉम्बिनेशन स्किन के लिए है चमत्कार, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

[ad_1]

जब धनिया और नींबू को एक साथ मिक्स करके यूज किया जाता है, तो यह आपकी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी गुणकारी है। आप इसका जूस बनाकर पी सकते हैं। यह पेय पदार्थ विटामिन सी से भरपूर होता है, जो एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है।

जब स्किन की केयर की बात होती है, तो अक्सर लोग तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन वास्तव में अधिकतर समस्याओं का हल आपकी किचन में ही छिपा है। जी हां, धनिया और नींबू दो ऐसे इंग्रीडिएंट हैं, जिन्हें अगर एक साथ इस्तेमाल किया जाए तो यह आपकी स्किन के लिए किसी चमत्कार की तरह काम करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको धनिया और नींबू के स्किन बेनिफिट्स और इसे इस्तेमाल करने के बारे में बता रहे हैं-

धनिया और नींबू ऐसे है फायदेमंद

जब धनिया और नींबू को एक साथ मिक्स करके यूज किया जाता है, तो यह आपकी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी गुणकारी है। आप इसका जूस बनाकर पी सकते हैं। यह पेय पदार्थ विटामिन सी से भरपूर होता है, जो एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। यह आपकी स्किन को क्लीयर बनाता है और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है। जिसके कारण आपकी स्किन यंगर बनती है और फाइन लाइन्स व झुर्रियों से निजात मिलती है।

इसे भी पढ़ें: शैम्पू करते हुए करेंगे यह गलतियां तो झड़ने लगेंगे बाल

ऐसे बनाएं ड्रिंक

यह ड्रिंक एक तरह डिटॉक्स ड्रिंक के रूप में काम करती है। इसे बनाना बेहद ही आसान है। आप सबसे पहले धनिया की पत्तियों को अच्छी तरह धोकर ब्लेंडर में डालकर प्यूरी कर लें। अब इसमें आधा नींबू का रस निचोड़ें। अब इसमें एक कप पानी डालकर फिर से ब्लेंड कर लें। अब इसे छान लें और इसमें काला नमक डालकर मिक्स करें। अब इस जूस का सेवन कर लें।

ब्लैकहेड्स की करें छुट्टी 

धनिया और नींबू से ड्रिंक बनाकर उसे पीने के अलावा आप इसे अपनी स्किन पर भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको एक्ने या ब्लैकहेड्स हैं तो ऐसे में आप धनिए को पीसकर उसमें थोड़ा सा नींबू का रस डालकर मिक्स करें। अब आप इसे प्रभावित एरिया पर लगाएं। यह स्किन को जीवंत बनाने में मददगार है। 

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर यह चीजें भूलकर भी ना लगाएं, होगा सिर्फ नुकसान

बनाएं फेस पैक

स्किन की प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए आप धनिया और नींबू की मदद से फेस पैक भी बनाया जा सकता है। इसके लिए आप धनिया को पीसकर दूध में मिला लें। अब इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। अब इसे अपने फेस पर लगाएं। करीबन दस मिनट बाद चेहरे को धो लें।  

– मिताली जैन

[ad_2]

Source link

जींस के साथ इन कुर्तियों को करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

जींस के साथ इन कुर्तियों को करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

[ad_1]

अगर आप ऑफिस में कुर्ती के साथ जींस को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में बटन स्टाइल कुर्ती के साथ स्किनी डेनिम जींस को पहना जा सकता है। यह एक सेमी फॉर्मल लुक है, जिसे ऑफिस के अलावा केजुअल्स में भी कैरी किया जा सकता है।

जब भी कंफर्टेबल क्लॉथ्स की बात होती है तो उसमें कुर्तियों का नाम अवश्य लिया जाता है। महिलाएं कई तरह की कुर्तियों को अपने लुक का हिस्सा बनाना पसंद करती हैं। आमतौर पर, कुर्तियों को एथनिक वियर के रूप में कैरी किया जाता है और महिलाएं इसे लेगिंग्स या प्लाजो आदि के साथ स्टाइल करती हैं। लेकिन अगर आप इंडो-वेस्टर्न तरीके से कुर्ती को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में कुर्ती के साथ जींस पहनना एक अच्छा विचार हो सकता है। हालांकि, इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप किसी भी कुर्ती के साथ जींस को पहन लें। बल्कि कुछ खास तरह की कुर्तियां ही जींस के साथ अच्छी लगती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ कुर्तियों के बारे में बता रहे हैं-

लॉन्ग स्लीव्स वाली लॉन्ग कुर्ती

जींस के साथ लॉन्ग स्लीव्स वाली लॉन्ग कुर्ती का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है। यदि आप नीली डेनिम के ऊपर पहनी हुई फ्लोई कुर्ती के साथ पार्टी में जाती हैं, तो यकीनन आपका लुक बेहद खास नजर आएगा। आप इस आउटफिट में चोकर और इयररिंग्स को स्टाइल करके अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रवीना टंडन के यह लुक्स दिखाएंगे आपको बेहद खास

बटन स्टाइल कुर्ती को करें स्टाइल

अगर आप ऑफिस में कुर्ती के साथ जींस को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में बटन स्टाइल कुर्ती के साथ स्किनी डेनिम जींस को पहना जा सकता है। यह एक सेमी फॉर्मल लुक है, जिसे ऑफिस के अलावा केजुअल्स में भी कैरी किया जा सकता है। आप अपने लुक में ट्विस्ट लाने के लिए फंकी कॉलर, बटन और आधुनिक प्रिंट ट्राई कर सकती हैं। सॉलिड कलर की प्लेन कुर्ती या चेस्ट पॉकेट वाली चेक्ड कुर्ती भी जींस के साथ अच्छी लगेगी। आप इस लुक में स्कार्फ को एक अलग तरह से ड्रेप करने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें: सिंपल सी कुर्ती को इन तरीकों से करें स्टाइल, फेस्टिव सीजन में दिखेंगी सबसे खूबसूरत

शॉर्ट कुर्ती के साथ पहनें जींस

शॉर्ट कुर्तियों के साथ सिर्फ पटियाला सलवार ही नहीं, बल्कि डेनिम जींस भी काफी अच्छी लगती है। आप इनमें कई स्टाइल्स को कैरी कर सकती हैं। मसलन, कीहोल स्टाइल से लेकर काफ्तान, पफी स्लीव्स, अनारकली-स्टाइल, पेपलम कुर्तियों को आसानी से पहना जा सकता है। इसमें भी आप डिफरेंट प्रिंट और पैटर्न चुन सकती हैं। केजुअल्स में जींस के साथ शॉर्ट कुर्ती को पेयर करना एक बेहद ही अच्छा आइडिया है।

तो अब आप जींस के साथ किस तरह की कुर्ती को स्टाइल करना पसंद करेंगी? हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

– मिताली जैन

[ad_2]

Source link

त्वचा पर लाना है निखार तो घर पर बनाएं नींबू के यह सात फेस पैक

त्वचा पर लाना है निखार तो घर पर बनाएं नींबू के यह सात फेस पैक

[ad_1]

नींबू और मुल्तानी मिट्टी का फेश पैक बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच दही को कटोरी में डालकर मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। सूख जाने पर चेहरे को पानी से धो लें।

यह तो हम सभी जानते हैं कि नींबू का इस्तेमाल खाने और पीने की चीजों में किया जाता है। जिससे इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाएं रखा जा सकता है। इसमें मौजूद विटामिन सी न केवल हमें सेहतमंद बनाएं रखने में मदद करता है बल्कि चेहरे के निखार को भी बढ़ाता है। गर्मियों में टैनिंग और सनबर्न जैसी कई अन्य समस्याओं से बचाव के लिए त्वचा को अंदरूनी पोषण और मजबूती की जरूरत होती है। ऐसे में नींबू से बनने वाले कई प्रकार के फेस मास्क मददगार साबित हो सकते हैं, जिनका अपना अलग-अलग लाभ होता है।

आज हम आपको नींबू से बनने वाले सात फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं। खासियत ये है कि नींबू के फेस मास्क को बनाने के लिए सिर्फ एक और इंग्रीडिऐंट की जरूरत होगी और ये 5 मिनट से भी कम समय में बनकर तैयार हो जाएगा। आइए आपको नींबू से बनने वाले 7 फेस पैक की विधि के साथ इसके बचाव भी बताते हैं…

इसे भी पढ़ें: टोमैटो सीड ऑयल से स्किन को मिल सकते हैं यह गजब के फायदे, जानिए

1.एलोवेरा और नींबू का फेस पैक

नींबू और एलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच नींबू का रास, दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच पानी को मिलाकर मिक्सी में मिश्रण बना लें। अब इसे एक कटोरी में निकालकर चेहरे पर लगा लें। इसके बाद हल्के-हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। 15 मिनट के बाद इसे पानी से धो लें। इस तरह से हफ्ते में 2 से 3 बार अपनाने पर आपको अपने चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा। एलोवेरा में मौजूद एलोसीन, एंटीएजिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा का कई तरह से बचाव करते हैं।

2.केले और नींबू का फेस पैक

एक कटोरी में आधा पका हुआ केला डालें और उसे मैश कर लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच पानी मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें. सूख जाने पर चेहरे को पानी से धो लें। इस तरह से हफ्ते में दो बार लगाने पर आपकी त्वचा का रंग साफ हो सकेगा। केले में विटामिन सी, ए और ई पाया जाता है, जो चेहरे के पिगमेंट को कम करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से झुर्रियों को भी दूर किया जा सकता है।

3. टमाटर और नींबू का फेस पैक

एक कटोरी में आधा टमाटर का रस, एक चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच पानी डालकर मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 15 मिनट के बाद जब फेस मास्क सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें। इस तरह से आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से हाइपरपिगमेंटेशन को दूर किया जा सकता है। ये मिश्रण ऑयली स्किन के लोगों के लिए भी अच्छा माना जाता है।

4. पपीता और नींबू का फेस पैक

एक चम्मच पपीते के छिलके का पाउडर, एक चम्मच कच्चे पपीते का गूदा, एक चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच पानी को एक बाउल में डालकर मिक्स कर लें। इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। करीब 15 मिनट के बाद जब ये सूख जाए तो पानी इसे वॉश कर लें। इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर होते हैं। साथ ही दमकती त्वचा होती है।

5. मुल्तानी मिट्टी और नींबू का फेश पैक

नींबू और मुल्तानी मिट्टी का फेश पैक बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच दही को कटोरी में डालकर मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। सूख जाने पर चेहरे को पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स, दाग-धब्बे समेत अन्य समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: यह खाद्य पदार्थ त्वचा को कोमल बनाने में आपकी खूब मदद करेंगे

6. नींबू और शहद का फेस पैक

शहद और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए ऑर्गेनिक शहद बेहतर माना जाता है। इसलिए हो सके तो आप इसी का इस्तेमाल करें। फेस पैक बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक शहद, एक चम्मच नींबू का रस और एक छोटा चम्मच पानी को बाउल में मिला लें. इस तरह से ये पैक तैयार हो जाएगा। अब इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें, सूखने पर पानी से चेहरे को धो लें। इसके इस्तेमाल से त्वचा जवां और झुर्रियों से मुक्त रहती हैं।

7.आलू और नींबू का फेस पैक

आलू और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए तीन चम्मच आलू का रस और एक चम्मच नींबू का रस को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे या जहां टैनिंग हो रही है वहां लगा लें। इसे दो कोट में लगाएं। पहले करीब 3 मिनट तक लगाकर सूखने के लिए छोड़ें, इसके बाद एक और कोट लगाएं। इस तरह से हफ्ते में 2 से 3 बार करने पर आपको फायदा नजर आएगा। आलू और नींबू से त्वचा पर नैचुरल ब्लीच के जैसा असर होता है। इसके अलावा त्वचा का रंग भी निखारता है।

– सिमरन सिंह

[ad_2]

Source link

रवीना टंडन के यह लुक्स दिखाएंगे आपको बेहद खास

रवीना टंडन के यह लुक्स दिखाएंगे आपको बेहद खास

[ad_1]

अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में जा रही हैं या फिर कोई इवेंट है तो उसमें आप रवीना टंडन की तरह व्हाइट सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस व्हाइट सूट में गोल्डन वर्क किया गया है और इसलिए यह डे टाइम और इवनिंग लुक दोनों के लिए एकदम परफेक्ट है।

रवीना टंडन बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता और लंबे समय तक फिल्मी परदे पर राज किया। आज के समय में रवीना फिल्मों में भले ही उतनी एक्टिव ना हों, लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया पर बहुत अधिक एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने नए-नए लुक्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। उनका हर लुक एक से बढ़कर एक होता है।

रवीना टंडन के स्टाइल की खास बात यह है कि वह खुद को बैलेंस तरीके से स्टाइल करती हैं और इसलिए 45 की उम्र पार करने के बाद भी रवीना हर आउटफिट में बेहद अच्छी लगती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रवीना टंडन के कुछ ऐसे ही लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: रक्षाबंधन के दिन दिखना है स्टाइलिश तो ट्राई करें ये ऑउटफिट आइडियाज

रवीना टंडन रेड आउटफिट

17335750989 0 raveena tandon Looks

रवीना टंडन का यह लुक बेहद ही स्टनिंग लग रहा है। इस लुक में रवीना ने रेड कलर के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इसमें रैप लुक देखने में काफी अच्छा लग रहा है। अगर आप भी रवीना के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप मेकअप में बोल्ड लिप्स लुक रख सकती हैं। वहीं हेयर में आप ओपन लुक से लेकर साइड ब्रेड्स आदि बना सकती हैं।

रवीना टंडन व्हाइट सूट लुक

17340984483 0 raveena tandon Looks

अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में जा रही हैं या फिर कोई इवेंट है तो उसमें आप रवीना टंडन की तरह व्हाइट सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस व्हाइट सूट में गोल्डन वर्क किया गया है और इसलिए यह डे टाइम और इवनिंग लुक दोनों के लिए एकदम परफेक्ट है। हालांकि, इस सूट के साथ मेकअप करते समय आप टाइम का ध्यान रखें। डे टाइम में आप पिंक टोन मेकअप कर सकती हैं। वहीं, इवनिंग लुक में आप ब्राउन के डिफरेंट शेड्स को कैरी करने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें: सावन में अपने हाथों में रचाएं ये खूबसूरत मेहँदी डिज़ाइन, बहुत आसान है लगाना

रवीना टंडन लैवेंडर गाउन लुक

17342209770 0 raveena tandon Looksअगर आपने नाइट पार्टी में शामिल होने का मन बनाया है तो आप रवीना टंडन के इस गाउन लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में रवीना ने लैवेंडर कलर के प्लंजिंग नेकलाइन गाउन को कैरी किया है। इसमें सीक्वेंस टच देखने में काफी अच्छा लग रहा है और उनके लुक को पार्टी रेडी बना रहा है। अगर आप सीक्वेंस गाउन को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ मेकअप को थोड़ा सटल रखें।

तो अब आप सबसे पहले रवीना टंडन के किस लुक को सबसे पहले रिक्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

– मिताली जैन

[ad_2]

Source link

डेट पर जा रही हैं तो ऐसे हों तैयार, पार्टनर को इम्प्रेस करने में काम आएंगी ये फैशन टिप्स

डेट पर जा रही हैं तो ऐसे हों तैयार, पार्टनर को इम्प्रेस करने में काम आएंगी ये फैशन टिप्स

[ad_1]

अगर आप किसी के साथ पहली बार डेट पर जा रही हैं तो अपनी ऑउटफिट से लेकर शूज़ तक, सभी चीज़ों पर ध्यान दें। अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि कौन सी ऑउटफिट पहनें तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ फैशन टिप्स देने जा रहे हैं

फर्स्ट इम्प्रेशन इज़ लास्ट इम्प्रेशन… ये तो आपने सुना ही होगा। जब हम किसी से पहली बार मिलते हैं या कोई हमसे पहली बार मिलता है तो हम यही देखते हैं कि सामने वाला व्यक्ति कैसा लग रहा है। अगर आप किसी के साथ पहली बार डेट पर जा रही हैं तो अपनी ऑउटफिट से लेकर शूज़ तक, सभी चीज़ों पर ध्यान दें। अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि कौन सी ऑउटफिट पहनें तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ फैशन टिप्स देने जा रहे हैं –

क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट बॉटम

आजकल क्रॉप टॉप काफी ट्रेंड में है। ये अफोर्डेबल होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी होते हैं। आपको बाजार में या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर क्रॉप टॉप की ढ़ेरों वैरायटी मिल जाएंगी। अगर कॉफ़ी डेट पर जा रही हैं तो क्रॉप टॉप को हाई वेस्ट बॉटम के साथ पेयर करें। यह कॉम्बिनेशन कभी फेल हो ही नहीं सकता है। आप चाहें तो एंकल लेंथ हाई वेस्ट डेनिम, हाई वेस्ट जेग्गिंग या हाई वेस्ट फ्लेयर्ड पैंट्स पहन सकती हैं। कॉफी डेट के लिए व्हाइट और ब्लैक जैसे सॉलिड रंग के क्रॉप टॉप चुनें।

इसे भी पढ़ें: बालों को स्ट्रेट करने के कुछ घरेलू नुस्खे, पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

हैंडबैग 

किसी भी ऑउटफिट के साथ एक स्टाइलिश और मैचिंग हैंडबैग कैरी करना बहुत जरुरी है। हैंडबैग ना सिर्फ आपके लुक को एन्हांस करता है बल्कि इसमें आप अपनी जरूरत का सामान भी रख सकती हैं। सॉलिड कलर के क्रॉप टॉप के साथ आप येलो, पिंक और निऑन जैसे ब्राइट कलर का हैंडबैग ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रूखे-बेजान बालों के लिए रामबाण है बियर शैंपू, फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप

ज्वेल्ररी  

अपने लुक को एन्हांस करने के लिए आप हूप, ड्रॉप या स्टड ईयररिंग्स पहन सकती हैं। अगर आप ईयररिंग नहीं पहना चाहती हैं तो एक पतली सी पेंडेंट वाली चेन भी डाल सकती हैं। इसके अलावा आप एक क्लासी और स्टाइलिश वॉच या ब्रेस्लेट पहन कर भी अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। 

शूज़ 

आप क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट बॉटम के साथ एंकल लेंथ बूट्स पहन सकती हैं। इसके अलावा आप इस लुक के साथ ब्लैक हील्स या लोफर भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप हील्स नहीं पहना चाहती हैं तो ब्लैक या क्रीम कलर के फ्लैट्स भी पहन सकती हैं।

– प्रिया मिश्रा 

[ad_2]

Source link

error: Content is protected !!