Your SEO optimized title

जहानाबाद

श्री राम कथा सुनने पहुंचे पूर्व सांसद सह जहानाबाद बसपा प्रत्याशी

श्री राम कथा सुनने पहुंचे पूर्व सांसद सह जहानाबाद बसपा प्रत्याशी

 

जहानाबाद: किंजर पुनपुन नदी तट स्थित ठाकुरबाड़ी प्रांगण में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव में श्री राम कथा का श्रवण करने जहानाबाद के पूर्व सांसद सह जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी डॉक्टर अरुण कुमार रविवार की देर रात्रि किंजर ठाकुरवाड़ी पहुंचे, जहां समर्थको ने अपने लोकप्रिय भावी सांसद का फूल मालाओं से पुरजोर स्वागत किया।

WhatsApp Image 2024 05 06 at 20.00.30

 

वहीं सांसद प्रत्याशी ने ठाकुरबाड़ी स्थित भगवान श्री रामचंद्र की पूजा आराधना की तथा कथा मंडप में बैठकर कथा का श्रवण भी किया इस मौके पर गौतम शर्मा कुंदन सिंह पैक्स प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह पूर्व वार्ड सदस्य मुन्ना सिंह मंटू सिंह व्यवसाय सुरेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों भर लोग उनके स्वागत में तत्पर थे।

 

जिले के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन एवं नामांकण प्रक्रिया की जानकारी दी गई

जिले के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन एवं नामांकण प्रक्रिया की जानकारी दी गई

जिले के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन एवं नामांकण प्रक्रिया की जानकारी दी गई

जहानाबाद : बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 36-जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र के लिए नामांकण की तिथि 07 मई, 2024 से प्रारंभ होकर नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि दिनांक 14 मई, 2024 तक निर्धारित है। संवीक्षा की तिथि 15 मई, 2024, नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई, 2024 तक मतदान की तिथि 01 जून, 2024 तथा मतगणना की तिथि 04 जून, 2024 निर्धारित है।
WhatsApp Image 2024 05 06 at 19.55.51
उन्होंने बताया कि 36-जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र के छः विधान सभा क्षेत्र में कुल पुरूष मतदाता 872784, महिला मतदाता 796832, अन्य मतदाता 32 कुल 1669648 एवं सेवा मतदाता 8382, मतदाता सूची का लिंगानुपात 912 एवं ईपी रेशियों 59.4 है। 36-जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र में कुल पी.डब्लू.डी. के 19161 मतदाता एवं 85 प्लस वाले 15064 मतदाता है। लोक सभा क्षेत्र में कुल 1793 मतदान केन्द्र है।
36-जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र के छः विधान सभा क्रमसः 214-अरवल विधान सभा के लिए खेल भवन, अरवल, 215-कुर्था विधान सभा के लिए खेल भवन, अरवल, 216-जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र के लिए एस.एस. काॅलेज, जहानाबाद, 217-घोषी विधान सभा क्षेत्र के लिए उच्च विद्यालय, घोषी, 218-मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, मखदुमपुर तथा 233- अतरी विधान सभा क्षेत्र के लिए गया अभियंत्रण महाविद्यालय, गया में उिस्पैच सेन्टर चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि 36-जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु एस.एस. काॅलेज, जहानाबाद में सभी छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र बनाया जाना है। मतगणना केन्द्र के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई काको द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई काको द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह

खबरों की तह तक
जहानाबाद। इस कार्यक्रम के नेतृत्व नगर मंत्री विष्णु शंकर ने किया, कार्यक्रम के उद्घाटन प्रांत अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार प्राण 10+2 संयोजक डॉ मुकेश कुमार एवं जिला प्रमुख प्रो पंकज कुमार ने स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
शिक्षा समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, और उत्कृष्टता को समर्पित छात्रों को सम्मानित करना एक प्रेरणादायक और महत्वपूर्ण कदम है। इसी दिशा में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई काको द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह छात्रों की मेहनत, उत्साह, और उत्कृष्टता को सार्थकता देता है, और उन्हें समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

109 1

इस समारोह में, प्रांत अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित किया और उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की। उन्होंने काको प्रखंड के अंतर्गत 10वीं और 12वीं कक्षा में 400 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। इस प्रकार, छात्रों को उत्साह और सम्मान का एक महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त हुआ।

उपायुक्त ने की सामान्य प्रेक्षक से औपचारिक मुलाकात

छात्र सम्मान समारोहों का आयोजन उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करता है। यह छात्रों को उत्साहित करता है और उन्हें अधिक उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इसके अलावा, ये समारोह शिक्षा के महत्व को समझाने और छात्रों को सामाजिक प्रतिष्ठा प्रदान करने में मदद करते हैं।
इस समारोह के माध्यम से, छात्रों को उनके प्रयासों की महत्वपूर्णता का एहसास होता है। यह उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मोटीवेट करता है और उन्हें एक सशक्त और सफल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

सुवे जातिवाद का जहर घोल रहा है नेता : संजय कुमार झा

समारोह के दौरान, छात्रों को उनकी प्रतिभा और परिश्रम का सम्मान मिलता है। इससे वे अपनी ऊर्जा को सही दिशा में निर्देशित करते हैं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में सक्षम होते हैं। इस तरह के समारोह छात्रों को उत्साह, समर्पण, और उत्कृष्टता की भावना का अनुभव कराते हैं, जो उन्हें एक सशक्त और सकारात्मक दृष्टिकोण में जीवन के लिए। इस कार्यक्रम में प्रांत 10+2 संयोजक डॉ मुकेश कुमार,विभाग संयोजक गोपाल शर्मा, जिला प्रमुख पंकज सर, जिला संयोजक गोपाल शर्मा, जिला सह संयोजक सुरजीत, अनीश कुमार, शिवम कुमार, सन्नी, कन्हैया, अजीत आदि लोग मौजूद थे।

सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजद के डॉक्टर करुणा सागर कांग्रेस में शामिल हुए

सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजद के डॉक्टर करुणा सागर कांग्रेस में शामिल हुए

 

 

जहानाबाद: राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक डॉ करुणा सागर राष्ट्रीय जनता दल छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए। डॉ सागर जी को कांग्रेस में आने से बिहार के सभी कांग्रेसियों में काफी उत्साह है। खासकर जहानाबाद जो उनका कर्मभूमि है यहां के कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने उनके कांग्रेस में आगमन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इनके जैसे साफ-सुथरे छवि वाले सुपर कॉप आइपीएस अधिकारी अपने सरकारी सेवा अवधि में कई उपलब्धियां हासिल किया।

 

उन्हें देश के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के लिए अनगिनत सम्मान मिला साथ ही राष्ट्रपति महोदय से सम्मानित होने का अवसर मिला। सेवानिवृत्ति उपरांत खुलकर जनता सेवा के लिए समर्पित भाव से राजनीति में आ गए और अब लगातार जनमानस के साथ खड़े है जहानाबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल शर्मा एबं मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने आदरणीय सोनिया गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ करुणा सागर जैसे उर्जावान व्यक्ति के कांग्रेस में आने से बिहार में पार्टी मजबूत होगी एबं पार्टी कार्यकर्ता का उत्साह बढेगा एबं मनोबल बढ़ेगा क्योकी किसी भी पार्टी का रीढ उनके कार्यकर्ता ही होता हैं।

 

बधाई देने वालो में रामजी प्रसाद उपेन्द्र कुशवाहा वीरेंद्र शर्मा रामविणय शर्मा प्रियेरंजन कुमार हेमंत कुमार धनन्जय कुमार सिंह रामधार शर्मा कमलेश कुशवाहा शोयेव आलम अयूब अंसारी गौरी शंकर यादव जियौद्दीं युवाध्यक्ष शिवेश राज मखदूमपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना शर्मा मोदंगंज प्रखण्ड अध्यक्ष अम्बिका यादव घोषि प्रखण्ड अध्यक्ष कमलेश शर्मा हुलासगंज प्रखण्ड अध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा रतनी प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार काको प्रखण्ड अध्यक्ष राजीव मिश्रा मखदूमपुर नगर अध्यक्ष संजय शर्मा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अबध शर्मा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरेराम शर्मा सहकारीता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वृजभुषण शर्मा महिला जिलाध्यक्ष गायत्री देवी रेखा देवी इत्यादि लोग शामिल थे।

दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जहानाबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांगजन प्रतिभागियों को बताया कि आप सभी एवेस्टर के रूप में अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन एवं वृद्धजन (85प्लस) वाले मतदाताओं के मतदान हेतु 12डी. फार्म घर-घर तक पहुचाया जा रहा है, ताकि दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मतदाता यह सुनिश्चित करें कि वे अपना मताधिकार का उपयोग मतदान केन्द्र पर जा कर करेंगे अथवा घर से हीं करेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मतदाताओं के लिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प एवं व्लीचयर की व्यवस्था रहेगी। आप अगर मतदान करने घर से निकलेंगे तो आम सभी मतदाता भी आप से प्रेरित होकर मतदान केन्द्र पर जाऐंगे। उन्होंने बताया कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर शेड, पेयजल एवं कुछ कुर्सी की व्यवस्था की गई है, ताकि मतदाताओं को परेशानी ना हो। मेडिकल कीट की भी व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील किया कि ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में 01 जून को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान करें तथा आपके क्षेत्र के अन्य मतदाता जोे जहानाबाद से बाहर रहते है उनसे सम्पर्क कर मतदान दिवस के लिए मतदान करने हेतु आने का अनुरोध करे। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार आप होली, दीपावली, ईद, बकरीद सहित अन्य पर्वो में आते है, उसी प्रकार आप मतदान दिवस के दिन भी लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर भाग ले और देश के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा बनें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया। आज के मतदान पर आधारित दिव्यांगजन चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री प्रमोद कुमार मंडल, द्वितीय स्थान श्री सुभाष कुमार तथा तृतीय स्थान श्री विमल कुमार को प्राप्त हुआ। उसी प्रकार मोटराईण्ड ट्राई-साईकिल रेस प्रतियोगिता में श्री धमेन्द्र कुमार को प्रथम स्थान, श्री लक्ष्मण कश्यप् को द्वितीय स्थान तथा श्री उमेंश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन क्रिकेट प्रतियोगिता में जहानाबाद जिला विजेता तथा गया जिला उपविजेता के लिए सम्मानित किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उन सभी प्रतिभागियों से अपील किया कि आप इसी प्रकार आगे भी लगे रहे तथा अपने आस-पास के समाज एवं घर परिवार को जागरूक कर मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र पर लायें। उन्होंने स्काउट एण्ड गाईड के कार्यकत्ताओं को धन्यवाद दिया तथा अपील किया कि जिस प्रकार वे अभी मतदाताओं को जागरूक करने में सहयोग कर रहें है उसी प्रकार वे मतदान दिवस के दिन भी दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर मतदान करने में सहयोग करेंगे और मतदाताओं का लाईन लगाने का भी कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान करना एक बहुत बड़ी गौरव का बात है, आपके एक मत से हमारे देश का नेतृत्वकत्र्ता का चयन होता है। आप हीं के मत से सांसद एवं प्रधानमंत्री का चयन होता है।
इसे ध्यान में रखे और अपने तथा अपने बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक अच्छे नेतृत्वकत्र्ता का चयन के लिए मतदान करें। उन्होंने दोनों जहानाबाद जिले के निर्वाचन आईकाॅन श्री अमित कुमार एवं श्री अजीत कुमार को धन्यवाद दिया। साथ हीं नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग -सह- जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी झा, नोडल पदाधिकारी, जिला पी.डब्लू.डी. कोषांग -सह- सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई श्रीमती माला कुमारी एवं सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्रीमती पूनम कुमारी को भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया।
उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार एवं अपर समाहत्र्ता, विभागीय जाँच पदाधिकारी श्री विनय कुमार द्वारा दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता खेल प्रतियोगिता दीप प्रज्जवलित कर विधिवत् उद्घाटन किया गया तथा दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता खेल प्रतियोगिता में पदाधिकारियों मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपील किया गया।
नोडल पदाधिकारी, जिला पी.डब्लू.डी. कोषांग -सह- सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई श्रीमती माला कुमारी द्वारा कार्यक्रम के समाप्न के उपरांत आगत अतिथियों तथा दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मतदाताओं को धन्यवाद दिया गया।
एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त बैठक

एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त बैठक

 

अनिल कुमार गुप्ता

जहानाबाद : जहानाबाद में बुधवार को लोक सभा चुनाव को लेकर। एनडीए कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक कृष्णा गार्डेन पीजी रोड में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई। आज मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय देव ने किया। जबकि मंच संचालन जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने किया।इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम् नीतीश कुमार जी के डबल इंजन की सरकार ने बिहार में जो विकास किए है, वो अभुतवपूर्व विकास किए है।अजय देव ने बैठक को संबोधन करते हुए कहा की चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी को एनडीए उम्मीदवार बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया।बैठक में सभी कार्यकर्तोओ ने चुनाव में जिताने का संकल्प लेते हुए एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी को जिताने की अपील की।बैठक में जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने संभोग बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में किए गए कार्यों को उपलब्धियां गिनाई।जहानाबाद में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव।

 

कडौना हॉल्ट से दक्षिण चमन विगहा में रेलवे अंडर पास का निर्माण किया गया।केंद्रीय विद्यालय को नया भवन में शिफ्ट किया गया।एवं अतिरिक्त सेक्शन बढ़ाया गया।सदर अस्पताल जहानाबाद में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया।हॉस्पिटल मोड़ के पास दरधा नदी में पुल का निर्माण किया गया।बिहार का पहला एक्सप्रेस वे आमस से जहानाबाद होते हुए जयनगर तक बन रहा है।सहित सैकड़ों जनहित कार्यों को किया गया।इस बैठक में लोकसभा प्रभारी नवीन केशरी, पुन शर्मा,अजय कुशवाहा,राजेश कुमार, जदयू प्रवक्ता अमित कुमार पम्मू,भाजपा प्रवक्ता शंकर चौहान,महेंद्र कुमार सिंह,आरएलएम योगेंद्र प्रसाद,जिला अध्यक्ष हम मनीष शर्मा,लोजपा रामविलास कुंदन शर्मा,लोजपा अशोक पासवान,विधानसभा प्रभारी,अनिल ठाकुर,धीरज कुमार,शत्रुधन पासवान,सीतामराम पांडेय,राजू पटेल,लाला सिंह,फेकन्न चौधरी, रिशव रंजन बैजनाथ शर्मा, सभी प्रखंड अध्यक्ष एवम् मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिले के दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने 

जिले के दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने 

 

अनिल कुमार गुप्ता

जहानाबाद। मतदाता जागरूकता संजीवनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

अपर समाहत्र्ता ने बताया कि मतदाता जागरूकता संजीवनी वाहन का परिचालन जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में किया जाएगा तथा वैसे मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा, जो दिव्यांग एवं वृद्ध है। उन्होंने बताया कि जागरूकता वाहन के तहत् प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता हैण्डसेक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें दिव्यांग एवं वृद्धजना मतदाताओं से हाथ मिला कर मतदान करने का अपील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता संजीवनी वाहन से मतदाताओं को यह भी जानकारी दिया जाएगा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मतदाताओं के लिए क्या-क्या व्यवस्था मतदान केन्द्रों के लिए किया गया है।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि दिव्यांग एवं वृद्धजना मतदाताओं अपना मताधिकार के उपयोग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 1950 पर निःशुल्क सम्पर्क कर मतदान दिवस के लिए वाहन का निबंधन कर सकते है। निबंधित दिव्यांग एवं वृद्धजना (85प्लस वाले) मतदाताओं को 01 जून, 2024 को उनके घर से मतदान केन्द्र तक जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है। साथ हीं दिव्यांग एवं वृद्धजना मतदाताओं के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प एवं व्लीलचयर की व्यवस्था की गई है। साथ हीं साथ गर्मी से बाचाव हेतु मतदान केन्द्रों पर शेड की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, रौशनी की व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत व्यवस्था की गई है।

अपर समाहत्र्ता, विभागीय जाँच पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता संजीवनी वाहन का परिचालन मुख्यरूप से कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जींगल एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अपील का प्रशारण कर जागरूक करेगा।

उक्त अवसर पर अपर समाहत्र्ता -सह- वरीय पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग श्री ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार एवं अपर समाहत्र्ता, विभागीय जाँच पदाधिकारी श्री विनय कुमार के साथ-साथ नोडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहत्र्ता श्री राहुल कुमार, जिला स्वीप कोषांग -सह- जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती कंचन कुमारी झा, नोडल पदाधिकारी, पी.डब्लू.डी. -सह- सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्रीमती माला कुमारी, जिले के निर्वाचन आईकाॅन श्री अमित कुमार, श्री अजीत कुमार (पी.डब्लू.डी.) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में मतदाता जागरुकता काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में मतदाता जागरुकता काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

कवि कवित्रियों ने प्रस्तुत किये कई मतदाता जागरूकता पर आधारित कविता

अनिल कुमार गुप्ता

जहानाबाद। नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित मे आज जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पाक्षिक काव्य सम्मेलन मतदाता जागरूकता काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के आयोजक संतोष श्रीवास्तव, डा वीरेन्द्र कुमार सिंह, शिक्षाविद राजकिशोर शर्मा, अजय कुमार बिलियिन्ट पब्लिक स्कूल, कवित्रिय एवम जिलाध्यक्ष शब्दाक्षर सावित्री सुमन, कलाकार अजय विश्वकर्मा , एससी /एसटी कर्मचारी संघ के सचिव रामजीवन पासवान ने संयुक्त रूप से किया ।

जहानाबाद के को-आँपरेटिव बैक परिसर में मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव आवास पर आयोजित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में जुटे कवि शायरों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर कई गीत प्रस्तुत किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद डा वीरेन्द्र कुमार सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हम ने किया । मंच के सचिव संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया ।

उपस्थित लोगों ने दिवंगत साहित्यकार ,कवि तथा शायर को भी श्रद्धांजलि दिया गया ।जिन लोंगों को श्रद्धांजलि दिया गया ,जिनका जन्म या पुण्य तिथि 1 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच है। इनमें प्रमुख है जिनके नाम पर फिल्म जगत का सबसे बडा पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रति बर्ष दिया जाता है । 30 अप्रैल को ही उनका जंयती है ।इसी तरह देश के सुप्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्य तिथी 24 अप्रैल है , फिल्म कलाकार एवम निर्देशक सत्यजीत रे का पुण्य तिथी 23 अप्रैल है, गजल के लेखक , मो इकबाल का पुण्य तिथी, फिल्मी दुनिया की सुप्रसिद्ध चरित्र अभिनेत्री ललिता पवार की जयंती पर लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

 

 

आज के पाक्षिक काव्य गोष्ठी में शब्दाक्षर के जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन ,प्रसिद्व मगही कवि चितरंजन चैनपुरा , विश्वजीत अलबेला ,कलाकार अजय विश्वकर्मा,प्रधानाध्यापक जयप्रकाश जी , प्रधानाध्यापक सत्येंद्र जी प्रस्तुति तथा विचार व्यक्त किया ।कार्यक्रम को लाइव प्रसारण किया गया ।धन्यवाद ज्ञापन युवा कवि गौतम परासर ने किया ।

Poltical News : साम्राज्यवादी लूट व सम्प्रदायिक विद्वेष के खिलाफ तथा विश्व शान्ति के पक्ष में एकजुट हो

Poltical News : साम्राज्यवादी लूट व सम्प्रदायिक विद्वेष के खिलाफ तथा विश्व शान्ति के पक्ष में एकजुट हो

  • साम्राज्यवादी लूट व सम्प्रदायिक विद्वेष के खिलाफ तथा विश्व शान्ति के पक्ष में एकजुट हो
  • भारतीय संविधान की हिफाजत और अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा के लिए संघर्ष करो

 

Jahanabad : अखिल भारतीय शान्ति व एकजुटता संगठन (AIPSO) की जहानाबाद जिला कोर ग्रुप की मिटिंग देवरिया स्थित AIPSO के जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। वैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद जगदीश प्रसाद ने की जबकि संचालन AIPSO के जिला संयोजक दिनेश प्रसाद ने किया। वैठक मे जिला संयोजक दिनेश प्रसाद के अलावे मिडिया प्रभारी सूर्य कान्त सिंह, पूर्व जिला पार्षद जगदीश प्रसाद, सुजीत कुमार अधिवक्ता, अनिल कुमार, बैजनाथ साव आदि उपस्थित थे। वैठक में सर्वप्रथम महान साहित्यकार व दार्शनिक पंडित राहुल सांस्कृत्यायन को उनके जन्मदिन पर नमन किया गया एवं उनकी पुस्तक ‘भागो नही, दुनिया बदलो’ पर चर्चा की गयी।

 

उनके बिचार आज भी प्रासंगिक है। वैश्विक साम्राज्यवाद के बढते खतरे एवं सम्प्रदायिक विद्वेष के खिलाफ एवं विश्व शान्ति के पक्ष में एकजुटता व्यक्त की गयी एवं भारतीय संविधान कीहिफाजत व अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा के लिए संघर्ष का आह्वान किया गया। जिला संयोजक दिनेश प्रसाद ने 4-5 मार्च को चण्डीगढ में सम्पन्न AIPSO के राष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्टिंग की गयी। दिनेश प्रसाद को राष्ट्रीय परिषद का सदस्य चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं उन्हें बधाई दी गयी। वैठक में इस माह के अंत तक जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।

बुद्ध विचार मंच जहानाबाद के तत्वाधान में अमर शहीद जगदेव जयंती का आयोजन

बुद्ध विचार मंच जहानाबाद के तत्वाधान में अमर शहीद जगदेव जयंती का आयोजन

जहानाबाद/संवाददाता।  बुद्ध विचार मंच जहानाबाद के तत्वाधान में जहानाबाद जिले के अमर शहीद जगदेव प्रसाद सदर अस्पताल जहानाबाद में सामाजिक न्याय के सूत्रधार, दलितों पिछड़ों के मसीहा,भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 101वीं जयंती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्ध विचार मंच के संरक्षक जगदीश प्रसाद कुशवाहा ने किया। संचालन मंच के संयोजक अनुज प्रसाद निराला ने किया।

 

कार्यक्रम में मंच के सहसंयोजक सह समाजवादी चिंतक शिवनारायण कुशवाहा ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद व्यक्ति नहीं विचार थे । शिक्षक सत्येंद्र कुमार नेहरा ने कहा अमर शहीद जगदेव प्रसाद सही मायने में समाजवादी थे। वे शहीद होने तक शोषित, पीड़ित, दलित एवं किसान मजदूरों को भी हक अधिकार एवं उत्थान के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाते हुऐ शहीद हो गए । शहीद होने के उपरांत वे भारत लेनिन कहलाये।उनका नारा था , 100 में 90 शोषित है ,90 भाग हमारा हैं।

कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन स्वागतकर्ता अनिल कुशवाहा ने किया । मौके पर बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुऐ जो इस प्रकार है शिवनारायण कुशवाहा ,सत्येंद्र कुमार नेहरा, राजद नेता, महेश ठाकुर ,परमहंस यादव, प्रभा देवी , डॉ इबरार , रामाशीष माली , अमित कुमार पम्मू, गौतम कुमार,उपेंद्र कुशवाहा, फुलेश्वर रजक, अधिवक्ता सुधीर कुमार, नवीन ठाकुर, अधिवक्ता , शारदानंद सिंह, राकेश कुमार अधिवक्ता राकेश कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह।

error: Content is protected !!