Your SEO optimized title
SSP ने 3 पुलिसकर्मियों को करवाया गिरफ्तार, तीनों देते रहे सफाई, फिर जो हुआ

SSP ने 3 पुलिसकर्मियों को करवाया गिरफ्तार, तीनों देते रहे सफाई, फिर जो हुआ

 

गया : जब पुलिस ही लोगों से रुपए लूटने लगे और छिनैती करने लगे तो स्वाभाविक है कि लोगों का विश्वास उठ जाएगा. ऐसा ही अजीबोगरीब मामला गया में सामने आया है, जहां पुलिस ही लुटेरा बन गई और जनता से रुपये छीनने लगी.

 

गया एसएसपी ने एक लूट मामले का खुलासा करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों मे एक एसटीएफ का भी जवान है. दरअसल, 19 जून को एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए लूट लिए गए थे. पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कराया था. जब जांच शुरू हुई तो इसमें तीन पुलिसकर्मी ही लुटेरा निकाले.

 

गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बोधगया के रहने वाले रवि कुमार से पहले भी पैसे दोगुना करने के नाम पर 50 हजार रुपये लिए गए थे. 5 दिन के अंदर ही ठग के सदस्य ने 50 हजार के बदले 70 हजार दिए. फिर 6 महीने बाद ठग ने एक बार फिर से रवि को पैसे दोगुने करने के नाम पर कॉल किया और गया के गांधी मैदान के पास बुलाया गया. जब वह पैसे लेकर पहुंचा तो वहां पर तीन व्यक्ति ने जो पुलिस की ड्रेस में थे, उसको डरा धमकाकर लूट लिया.

 

जब इस मामले में सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कराया गया तो पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में एक एसटीएफ का जवान उज्जवल कुमार, ईवीएम के सुरक्षा में तैनात विक्रम कुमार और एक अन्य पुलिसकर्मी संजीव कुमार शामिल हैं. संजीव कुमार मुफस्सिल थाना में तैनात है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने कहा कि इसमें साजिशकर्ता को भी तलाश की जा रही है. जल्दी मामले का पूरा खुलासा कर लिया जाएगा.

Bihar News : मगही महापदयात्रा का नौबतपुर पटना में किया स्वागत

Bihar News : मगही महापदयात्रा का नौबतपुर पटना में किया स्वागत

 

 

Gaya News : ज्ञानभूमि गया से चलकर टेकारी, कुर्था, इमामगंज, पालीगंज, दुल्हिन बाजार होते राजभवन,पटना के लिये 6 अप्रैल शुरू मगही- महापदयात्रा को आचार्य मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में नौबतपुर लख पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यह पदयात्रा मगही भाषा को भारत के संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल कराने हेतु निकाली गई है। जिसका नेतृत्व समाजवादी लोक परिषद(सलोप) कर रही है। सलोप अध्यक्ष श्री हेमांशु शेखर ने इस पदयात्रा के संबंध में बताते हुए कहा कि बिहार के 38 जिलों में 10 जिले मगही भाषा-भाषी हैं। जिसमें लगभग सवा तीन करोड़ जनता बसती है।

 

इतनी बड़ी जनसंख्या की भाषा-संस्कृति व अस्तित्व को नहीं नकारा जा सकता है। अपने क्षेत्र की पीड़ा सरकार तक पहुँचाने हम जा रहे हैं। वहीं सलोप की प्रधान महासचिव ऋचा झा ने कहा कि बात पुरानी है। लेकिन वर्ष 2006 में बिहार विधानमंडल द्वारा संकल्प पारित कर मगही को अष्टम अनुसूची में शामिल कराने की आधिकारिक घोषणा के बाद भी अब तक मगही उपेक्षित है यह दुखद है। इसी क्रम में पदयात्री कन्हैयालाल मेहरवार ने बताया कि गया पुण्यभूमि है यहाँ से शुरू हुई पदयात्रा बिल्कुल सफल होगी।

 

वहीं प्रो॰ प्रमेन्द दयाल ने कहा कि अब मगहिया समाज मगही के लिये एक बार फिर जाग गया है और सभी संगठनों का सहयोग-समर्थन सलोप को प्राप्त है। आगे मनोज कुमार कमल ने बताया कि युवावर्ग इस प्रकार मगही के लिये उठा है बहुत गर्व का विषय है। साहित्यकार आचार्य मुन्ना प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि यह पदयात्रा विभिन्न पड़ावों जैसे टेकारी,निघवां,इमामगंज, अछुआ कॉलेज होते हुए आज गोपाल अस्पताल नौबतपुर लख में रुकेगी। इसी क्रम में खगौल में रुकते हुए 12 अप्रैल 2023 को राजभवन, पटना पहुंचेगी। पदयात्रियों में पंकज मिश्र, मुकेश मिश्र, रजनीकांत, मंसूर खान नादाँ, मनोज कुमार, सतेंद्र गौतम, चंदेश्वर सिंह, सूरज सर, संजय कश्यप, अजीत मेहता, कृष्ण कुमार उर्फ कवि जी, प्रेम कुमार पागल आदि शामिल रहे।

मगध प्रमंडल शिक्षक परिवार अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह 25 फरवरी को मनायेगा

मगध प्रमंडल शिक्षक परिवार अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह 25 फरवरी को मनायेगा

 

गया/संवाददाता। भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 101 वी जयंती समारोह का आयोजन कुजापी स्थित अकाश वाटिका में किया जाएगा। समारोह का आयोजन मगध प्रमंडल शिक्षक परिवार बैनर तले किया जाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति मगध विश्वविद्यालय डॉ नंदकुमार ,विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्ति क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक डॉ प्रियनंदन प्रसाद, समाजसेवी जीवन कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ सूची सिन्हा होंगे।

 

कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के सभी जिला से शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे। समारोह में भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबू के विचार उनके दर्शन पर चर्चा होगी। वर्तमान समय में भारतीय राजनीति और जगदेव बाबू के विचार की उपादेयता की भूमिका पर विशेष रूप से चर्चा किया जाना है। कार्यक्रम मे शिक्षकों का सम्मानित भी किया जाना है।

राजद विधायक विनय यादव को धमकी: rjd mla vinay kumar yadav received threat to kill in gaya : बिहार के गया में RJD विधायक विनय यादव को मिली जान से मारने की धमकी

राजद विधायक विनय यादव को धमकी: rjd mla vinay kumar yadav received threat to kill in gaya : बिहार के गया में RJD विधायक विनय यादव को मिली जान से मारने की धमकी

[ad_1]

गया: गया में अपराधी बेखौफ हैं। इस क्रम में गुरुआ विधानसभा के राजद विधायक विनय कुमार यादव (RJD MLA Vinay Kumar Yadav) को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कई हस्तलिखित पर्चा चिपकाकर धमकी दी गई है। गुरुआ थाना से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर धमकी वाले पर्चे चिपकाए गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुटी है।

नसेर से टक्कर लेना छोड़ दो, वरना गोली मार देंगे
धमकी वाले पर्चे में कहा गया है कि नसेर से टक्कर लेना छोड़ दो, वर्ना गोली मार देंगे। पर्चे पर लिखा गया है कि कुछ मामलों का केस विधायक विनय यादव पुलिस की मिलीभगत से नहीं होने देते हैं। नसेर गांव के केस गुरुआ थाना में जाने के बाद भी विधायक ने केस को आगे नहीं बढ़ने दिया। पर्चे में किसी कुंदन यादव के नाम का भी जिक्र किया है, कहा गया है कि कुंदन यादव और विनय यादव मिलकर केस नहीं होने देते हैं। गुरुआ थाना में विधायक दारोगा को मना कर देते हैं, जिसके बाद केस नहीं हो पाता है। इस तरह से नसेर से टक्कर लेते रहने पर विधायक को बेमौत मार दिया जाएगा।

धमकी वाले चार पर्चे चिपकाए गए हैं
गुरुआ थाना से 500 मीटर की दूरी पर एक मिडिल स्कूल के समीप विधायक को धमकी देने वाले चार पर्चे चिपकाए गए हैं। पर्चे चिपकाए जाने के बाद तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पता लगा रही है कि आखिर किसने इस तरह के पर्चे चिपकाए हैं। हालांकि पोस्टर में विधायक शब्द का जिक्र कहीं नहीं किया गया है। लेकिन विनय यादव लिखा गया है। लेकिन जिस तरह से बातें लिखी गई है, उसके मुताबिक, विधायक विनय कुमार यादव ने बताया है कि यह उन्हीं को धमकी मिली है।

पुलिस तुरंत करें गिरफ्तारी, डर का बना है माहौल: विधायक
गया के गुरुआ विधानसभा के विधायक विनय कुमार यादव ने बताया है कि थाने से महज कुछ दूरी पर ही इस तरह के धमकी भरे पर पर्चे पाए गए हैं। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है। यह गुरुआ पुलिस की नाकामी है। पुलिस को तुरंत कार्रवाई करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले अपराधी की गिरफ्तार करना चाहिए। गुरुआ विधायक ने बताया कि इस तरह की धमकी से डर का माहौल बना है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच: थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुआ विधायक को जान मारने की धमकी का पर्चा गुरुआ मिडिल स्कूल के समीप चिपकाया गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है और इस तरह की हिमाकत करने वाले की तलाश जारी है। जल्द ही धमकी वाला पर्चा चिपकाने वाले की गिरफ्तारी की जाएगी।

[ad_2]

स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश और दुनिया में परचम लहरा रहे हैं गया के शुभम


703 10


गया। ग्रैंड नेशनवाइड अवार्ड्स – 2022 के द्वारा आयोजित टॉप 30 के युवा उधमी सम्मान समारोह में बिहार के गया जिला निवासी कुमार शुभम का नाम 27 वें स्थान पर चयनित हुआ हैं। बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही है। यहाँ के युवा देश को नई दिशा एवं दशा में परिवर्तन करने के लिये हमेशा आगे रहे हैं। बदलते वैश्विक कि माहौल में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं एवं इसकी जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण हो चुकी है। देश में जनसंख्या के अनुपात में स्वास्थ्य सेवाओं का ढाँचा कमजोर है। ऐसी स्थिति में आमजनों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुचाँना चुनौती से कम नही है। शुभम ने इस क्षेत्र में स्टार्टप तैयार कर एम-क्लिनिक का कंस्पेंट को बिहार में लाने की सोची और इसे अमलीजामा पहनाया। आपको बता दें कि कुमार शुभम एम -क्लीनिक पूरे देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अलग दिशा देना चाहती हैं। कुमार शुभम ने अपनी सफलता के बारें में कहा कि राष्ट्र के भविष्य की अथर्व्यवस्था को निधार्रित करने में उद्यमियों की महत्वपूणर् भूमिका होती है। इसके अलावा, वे अपने समाजिक कारणों और अच्छे सावर्जनिक न्याय और पयार्वरणीय जिम्मेदारी का एहसास करते हैं।

एम-क्नीनिक के बारे में बताया कि बिहार में अब स्वास्थय सुविधाएं आनलाइन मिलेगी और ये बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर हैं। अब आप आनलाइन डॉक्टर, एम्बुलेंस, घर तक मेडिसिन पहुचाने के साथ ही हर तरह के चिकित्सीय सलाह मोबाइल एक के जरिए पा सकते हैं। पूरे बिहार में एम – क्लीनिक ने यह सुविधा उपलब्ध कराई हैं। इसकी शुरूआत वषर् 2016 से किया और कड़ी मेहनत और कठिन संघंषर् के बदौलत आज कुमार शुभम युवा उधमी में पुरे देश में 27वें स्थान पर है। शुभम के पिता रतन कुमार पेशे से व्यवसायी हैं वही माता कुशल गृहिणी है। भाई निशांत बैंकर क्षेत्र से जुड़े है। उन्होनें बताया कि एक क्लीनिक बिहार के सभी जिलों में पॉली क्लिनिक एवं कम बजट में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है। जिससे यहाँ के युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगी। स्टार्टप इंडिया और डिजिटल इंडिया का लाभ सभी वर्गों को मिलेगा।

उन्होनें बताया कि बिहार में स्टार्टप पॉलीसी 2017 में ही आयी, परन्तु उसे नही उचाँई नही मिल सकी, परन्तु बिहार सरकार वतर्मान उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन का काफी सहयोग मिल रहा है। जिससे बिहार के स्टार्टप को देश ही नही विदेशों में भी नई उचाँई मिलेगी। उन्होनें बताया मेरे द्वारा तैयार किये गये कांस्पेट को प्रारंरभिक दौर में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। परंतु कुछ नया करने की तमन्ना और धैयर् ने मुझे यहाँ तक पहँुचाया। संघषर् के दिनों में मुझे विश्व के जाने माने चिकित्सक और बिहार यूनिवसिर्टी सविर्स कमीशन के चेयरमैन डॉ0 राजवद्वर्न आजाद एवं पूवर् केन्द्रीय मंत्री नागमणी, साविर अली, एवं मनोज कुमार पवन वरीय अधिकारी का काफी सहयोग मिला।

साथ ही साथ गौरव कुमार मिश्रा एवं अरविन्द कुमार का भी काफी सहयोग मिला। उन्होनें बिहार के युवाओं को संदेश देते हुये कहा कि राज्य एवं देश के विकास में युवाओं का काफी योगदान है। युवा अपनी कायर्क्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रतिभा को निखारे और देश को नई दिशा देकर देश के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करें। शुभम के अनुसार एम-क्लिीनिक बिहार के बाद झारंखड, उतरप्रदेश सहित जल्द ही दिल्ली एनसीआर में अपना कायर्क्षेत्र को बढ़ायेगी। इसके लिये कायर्योजना तैयारी की जा चुकी है। और जल्द ही इस पर कार्य प्रांरंभ किया जायेगा।

डोभी के बजौरा पंचायत में तीन वार्डो का वार्ड सचिव का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न


702


गया। जिला के डोभी प्रखंड के बजौरा पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन समिति के गठन को लेकर वार्ड संख्या 10,11और 12 में सचिव पद को लेकर ग्राम सभा की गयी। इस दौरान चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया। ग्रामीणों ने बताया वार्ड के सभी ग्रामीण, जीविका दीदी, वार्ड सदस्य फुलवा देवी कार्यकर्ता-देवनंदन मंडल कुमार, मुखिया-भुइं यादव समिति-मुन्नी देवी कार्यकर्ता-कमलेश चौधरी, पंचायत सेवक शकील अहमद, विकास मित्र इंद्रदेव मंडल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम 10 में वार्ड सदस्य की उपस्थिति में वार्ड सचिव के रूप में दिनेश यादव ने जीत दर्ज किया। इसके बाद वार्ड संख्या 11 में वार्ड सदस्य के उपस्थिति में रविन्द्र कुमार यादव सचिव पद से जीत दर्ज किया और अंत मे वार्ड संख्या 12 में पशुराम यादव ने जीत हुआ। वार्ड संख्या-11 में 155 मत लाकर रविन्द्र कुमार यादव ने जीत दर्ज किया। और वार्ड संख्या 11 के सभी वासियों को धन्यवाद दिया और सभी वार्ड वासियों को वादा किया और कहा हमेसा आपके लिए मेरा साथ रहेगा। बजौरा पंचायत के वार्ड संख्या 9 के कार्यकर्ता राजेश यादव एवं सभी सहयोगी ने रविन्द्र यादव को जीत की हार्दिक बधाई दिया। सभी प्रतिद्वंदीयो को भी इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बधाई के पात्र बताया।

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला एक युवक का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस


701 4


गया। गया में कोचिंग संचालक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे ग्रामीणों ने देखा है। कोचिंग संचालक की पहचान पास के ही प्राणपुर गांव के रहने वाले छोटू कुमार के रूप में हुई है। मामला परैया थाना के कोसडीहरा गांव का है। वही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परैया पुलिस को दी गई। इसके बाद परैया थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक छोटू कुमार परैया में एक कोचिंग चलाता है और सरस्वती जी कोचिंग में प्रतिमा बैठाया हुआ था। जिसके बाद रात में कोचिंग संचालक छोटू कुमार रात में ही रुक गए थे। वही आज अहले सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। वह घटनास्थल पर टिकारी एसडीपीओ और परैया थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।

बोधगया में युवतियां के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया एक कुख्यात अपराधी, कोलकाता सोनागाछी से बुलाई गई थी दोनों युवतियां, दो लोग गिरफ्तार

बोधगया में युवतियां के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया एक कुख्यात अपराधी, कोलकाता सोनागाछी से बुलाई गई थी दोनों युवतियां, दो लोग गिरफ्तार



गया। गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बोधगया थाना क्षेत्र में महिमा गेस्ट हाउस के बगल में एक भवन में बंगाल के कोलकाता सोनागाछी से दो युवतियों को वेश्यावृत्ति कराने के लिए लाया गया है। सूचना के सत्यापन के क्रम में यह भी जानकारी मिली की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाला एक कुख्यात अपराधी चिकु पांडे उर्फ चिकु कुमार उर्फ चिकु बाबा उर्फ विशाल कुमार इन्हीं युवतियां के पास आया हुआ है। मुफस्सिल थाना कांड संख्या 18/22 दिनांक 15.01.2022 धारा 364/302/34 भा0द0वि0 का प्राथमिकी अभियुक्त है। जिसकी तत्काल सूचना एसएसपी एवं नगर पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिन्होंने एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किया। जिसमें वजीरगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घूरन मंडल, मुफस्सिल थाना की टीम को शामिल कर छापेमारी किया गया। जहां से कोलकाता सोनागाछी से बुलाई गई युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में कुख्यात अपराधी चिकु पाण्डे उर्फ चिकु कुमार उर्फ चिकु बाबा उर्फ विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया। भवन की तलाशी लेने पर वहां से एक मैनेजर चन्द्रशेखर बिराजी को पकड़ा गया। इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। साथ ही कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुए।

706

दरअसल बता दे कि इस कांड में एक युवक प्रिंस कुमार उर्फ गोरका को बीच बाजार से अपहरण कर लाठी-डंडों से पीट-पीट कर बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी और दहशत फैलाने के लिए इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। गिरफ्तार विशाल उर्फ चिकु पाण्डेय से पूछताछ में मुफ्फसिल थाना कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकारा और बताया कि उसे कहीं से इन युवतियों के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके उपरांत वह इन युवतियों के पास आया था और पकड़ा गया। युवतियों ने बताया कि एक दलाल के पैसे का लालच देकर यहां बुलाया गया। घटनास्थल से पकड़े गए अभियुक्त गेस्ट हाउस के मैनेजर चन्द्रशेखर बिराजी ने बताया कि उन्होंने ही ग्राहकों का इंतजाम किया था। वहीं, घटना को लेकर बोधगया थाना में अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और गेस्ट हाउस मालिक, मैनेजर, ग्राहक और युवतियों को बहला-फुसला कर इस धंधे में लाने वाले दलालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। जिस भवन का उपयोग वैश्यावृत्ति स्थल के रूप में किया जा रहा था उसे सील किया गया।

बीडीओ ने सभी हाई स्कूल प्रधानाध्यापक एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ टीका को लेकर किया बैठक

बीडीओ ने सभी हाई स्कूल प्रधानाध्यापक एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ टीका को लेकर किया बैठक

गया। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने सोमवार को प्रखंड सभागार में सभी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो के साथ बैठक किया। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापक, कोचिंग संस्थान शिक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बीपीएम जीविका एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने में मदद की अपील की।
उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सभी योग्य बच्चों को टीका उपलब्ध कराए। उन्होंने सभी चिकित्सा प्रभारियों, विद्यालयों, तथा शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से सम्बंधित क्षेत्र के सभी बच्चों को टीकारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिए गहन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में कोरोना टीका को लेकर नाकारात्मक बातें फैल गई है।
नकारात्मक बातों को उनके मन से निकालना होगा तब लोग टीकाकरण में शामिल होंगे। आगे उन्हीने कहा कि कम से कम 90 प्रतिशत लोगों का वैक्सीन हो जाने के बाद ही हम लोग खुद को कोरोना से बचा पाएंगे। इसलिए वैक्सीन लगाने में आप सभी का भूमिका अहम रहेगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी को जांच में तेजी लाने एवं प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीका लगाने का निर्देश दिया।

बिहार के गया रेलवे जंक्शन से हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस से 74 लाख का सोना बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार गया

बिहार के गया रेलवे जंक्शन से हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस से 74 लाख का सोना बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार गया

गया। बिहार के गया रेलवे जंक्शन से एक बड़ी खबर सामने आयी है। रेलवे जंक्शन पर खड़ी 22912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस से 74 लाख का तस्करी का सोना बरामद हुआ है। आरपीएफ की मदद से डीआरआई ने यह बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई पटना की टीम तस्कर से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार शिप्रा एक्सप्रेस में एक तस्कर द्वारा भारी मात्रा में सोना ले जाने की सूचना मिली। इसपर आरपीएफ़ के सहयोग से डीआरआई पटना की टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई में तस्करी का एक किलो से ज्यादा सोना के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

टीम ने हावड़ा से इंदौर जा रही शिप्रा एक्सप्रेस के कोच एस-6 में छापेमारी की। कोच में छानबीन के दौरान बर्थ संख्या 49 पर यात्रा कर रहे एक युवक को संदेह की स्थिति में पाया गया। वह यात्री दुर्गापुर से मिर्जापुर स्टेशन तक की यात्रा कर रहा था। तलाशी के दौरान उनके पास से दो गोल्डबार बरामद किया गया। तस्कर ने अपने कमर में सोने के बांध रखा था। बरामद गोल्ड बार का वजन लगभग 1.5 किलोग्राम बताया गया है। जब्त तस्करी का सोना 74 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है।

error: Content is protected !!