Your SEO optimized title

अन्य

जिला परिषद से बस स्टैंड में मार्केट कंपलेक्स बनाने को लेकर प्रकिया हुई शुरू

जिला परिषद से बस स्टैंड में मार्केट कंपलेक्स बनाने को लेकर प्रकिया हुई शुरू

 राजा मेदनी रॉय के नाम से होगा मार्केट काम्प्लेक्स

खबरों की तह तक

बरवाडीह/लातेहार। प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बस स्टैंड परिसर में जिला परिषद के माध्यम से सुपोषित के तहत मार्केट कंपलेक्स निर्माण कराने को लेकर जिला परिषद के सदस्य संतोषी शेखर की पहल रंग लाने लगी है ।

 

 

संतोषी शेखर के द्वारा जिला परिषद की बैठक में प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड खाली पड़ी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए स्वपोषी योजना के तहत विस्थापित दुकानदारों के लिए दुकान निर्माण कराने का मामला उठाया गया था। जिसके बाद जिला परिषद के माध्यम से बरवाडीह अंचलाधिकारी को भूमि चिन्हित करने और प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया था।

 

 

जिस पर अंचलाधिकारी राकेश सहाय के निर्देश पर बुधवार को अमीन झमन सिंह और अंचल के कर्मियों के द्वारा बस स्टैंड परिसर में दुकान निर्माण कराने को लेकर भूमि को चिन्हित करने की प्रक्रिया की गई । भूमि की मापी की प्रक्रिया के बाद चिन्हित भूमि में लगभग 36 से 40 दुकानों का निर्माण कार्य विस्थापित दुकानदारों के लिए कराया जाएगा। इसके साथ ही साथ बस स्टैंड परिसर के लिए दो द्वार भी निर्माण कराए जाएंगे। जिस का प्रस्ताव अंचल के माध्यम से जिला परिषद को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । वही जिला परिषद के सदस्य संतोषी शेखर ने बताया कि लंबे समय से बस स्टैंड के विस्थापित दुकानदारों के द्वारा दुकान निर्माण कराने की मांग की जा रही थी।

 

 

वही दुकान के निर्माण कार्य कराए जाने से स्थानीय लोगों को जीवन यापन के लिए बेहतर स्थान मिलेगा। साथ ही साथ जिला परिषद को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बस स्टैंड में बनने वाले मार्केट कंपलेक्स का नामकरण पलामू नरेश राजा मेदनी राय के नाम से किया जाए, इसको लेकर भी प्रस्ताव जिला परिषद की बैठक में दिया जाएगा ।

चैंपियन बेटियों का हुआ झारखंड में शानदार स्वागत

चैंपियन बेटियों का हुआ झारखंड में शानदार स्वागत

विदेश में देश का सम्मान बढ़ाने वाले बेटियो के स्वागत में ढोल नगाड़े से गूंज उठा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची

खबरों की तह तक

रांची। एफआईएच नेशन महिला हॉकी प्रतियोगिता में चैंपियन बनकर स्पेन से लोटी भारतीय महिला हॉकी टीम के 11 सदस्य आज रांची पहुंचे। रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचते ही हॉकी झारखंड एवम खेल विभाग के नेतृत्व में उनका शानदार स्वागत किया गया ।इन चैंपियन 11 खिलाड़ियों में झारखंड की चार खिलाड़ी निक्की प्रधान सलीमा टेटे संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग के अलावा गुरजीत कौर, वंदना कटारिया ,नेहा गोयल, सुशीला चानू, निशा,नवजोत कौर,नवनीत कौर ये स्पेन से सीधे रांची एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। यह सभी खिलाड़ी कल से रांची में आयोजित 43 ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेंगे। आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही हॉकी झारखंड एवम खेल निदेशालय झारखंड सरकार के नेतृत्व में संघ एवम खेलविभाग के पदाधिकारी सभी खिलाड़ी का फूल माला ढोल नगाड़े के साथ इंतजार कर रहे थे,एयर पोर्ट से बाहर निकलते ही उन्हें हॉकी इंडिया के महासचिव  भोलानाथ सिंह ,खेल निदेशक श्रीमती सरोजनी लकड़ा एवम अन्य पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर,मिठाई खिलाकर तथा शॉल ओढ़ाकर सभी का शानदार स्वागत किया गया।

 

इस प्रतियोगिता में भारत ने अपने सभी मैच जीतकर आपराजय रही। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें से भारत ने चिल्ली ,जापान ,साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और मेजबान स्पेन को पराजित किया। प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया और सलीमा टेटे, संगीता कुमारी एवम ब्यूटी डुंगडुंग ने एक-एक गोल भी किए l झारखंड की बेटी ब्यूटी डुंगडुंग का यह पहला अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता था और उसने शानदार प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया और प्रतियोगिता में गोल भी की।

चैंपियन बेटियों के स्वागत समारोह मुख्य रूप से हॉकी इंडिया के महासचिव सह हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, झारखंड सरकार खेल विभाग की निदेशक श्रीमती सरोजनी लकड़ा, हॉकी झारखंड महासचिव विजय शंकर सिंह कोषाध्यक्ष अश्रिता लाकड़ा ,सीईओ रजनीश कुमार, भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कप्तान असुंता लाकड़ा ,कांति बा, पुष्प प्रधान,हॉकी रांची के अध्यक्ष माइकल लाल,सचिव जयंत केरकेट्टा,झारखंड खेल प्राधिकरण के देवेंद्र कुमार सिंह ,शंकर पाल,सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने दिव्यांगों के बीच किया कंबल का वितरण

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने दिव्यांगों के बीच किया कंबल का वितरण

 

खबरों की तह तक

फतेहपुर(जामताड़ा)।बढ़ती ठंड के मद्देनजर प्रखंड प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा गरीब असहाय दिव्यांगों का चयन कर जाड़े से बचने के लिए कंबल का वितरण कर रही है। सोमवार को इसी कड़ी में प्रखंड मुख्यालय के आसपास भटकते एक दिव्यांग पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी को ध्यान पड़ा । तत्पश्चात उन्होंने उस दिव्यांग महिला को प्रखंड मुख्यालय बुलवाकर कंबल भेंट किया उन्होंने कहा कि ऐसे प्रखंड क्षेत्र के कंबल से वंचित लोगों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के तौर पर सबसे पहले उन्हें कंबल वितरण करें इस मौके पर हरिपद रुई दास गौर किशोर यादव समेत कई अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे।

सड़क दुर्घटना में इलामी गांव के आब्दुल्ला की मौत

सड़क दुर्घटना में इलामी गांव के आब्दुल्ला की मौत

 

खबरों की तह तक

पाकुड़।  नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को गोकुलपुर के समक्ष एक खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने आकर धक्का मार दिया।जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। सुत्र के अनुसार मृतक 18 वर्षीय आब्दुल्ला शेख मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईलामी गांव का रहने वाला है।

 

 

आब्दुल्ला सोनाजोड़ी की ओर से बाइक लेकर तेज रफ्तार से पाकुड़ की आ रहा था। इस बीच गोकुलपुर के पास पहुंचते ही बाइक का संतुलन खो गया।बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि जबतक संभालते वह ट्रक से जाकर टकरा गया।घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना‌ नगर थाना पुलिस को दिया।पुलिस घटना स्थल से ईलाज के लिए सोनजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस युवक की पहचान कर परिजनों को मामले की सूचना दिया।सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पहुंचे।

 

ईलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा आब्दुल्ला शेख को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद आब्दुल्ला के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

गरीबों को मिलने वाले राशन पर डीलरों का पंजा, डीलरों पर होगी कार्रवाई: जुली

गरीबों को मिलने वाले राशन पर डीलरों का पंजा, डीलरों पर होगी कार्रवाई: जुली

 

पाकुड़। सरकार भले ही ग़रीबों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करा रही हो, ताकि गरीबों को दो जून की रोटी मिल सके। लेकिन डीलर की मनमानी के चलते गरीबों की मिलने वाले निवाला भी मय्यसर नहीं हो पा रहा है। दरअसल पाकुड़ में लगातार जन वितरण प्रणाली में एक से बढ़कर एक राशन कटौती व कालाबाजारी का मामले सामने आ रहे हैं।

 

 

आए दिन जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर कालाबाजारी का आरोप लगता जा रहा है।अमूमन ज्यादातर घटनाएं पाकुड़ सदर प्रखंड में हुई है जहां राशन डीलर द्वारा गरीबों के राशन को पश्चिम बंगाल में बेचा जा रहा था।जिस पर एमओ ने जाकर कार्रवाई भी की थी। वहीं ज्यादातर राशन डीलरों द्वारा राशन की कटौती करने का भी मामला सामने आ रहा था।इस को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमणि हेम्ब्रम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

 

 

जिप अध्यक्ष ने बताया कि पाकुड़ में गरीबों को मिलने वाला अनाज डीलर, बिचौलिया और सरकारी कर्मी की मिलीभगत से गायब हो रहा जा रहा है।इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों को प्रतिमाह अनाज नहीं मिल रहा है।गरीबों को प्रतिमाह अनाज मिले. बैठक में अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि टीम गठित कर अनाज वितरण में की जा रही गड़बड़ी की जांच करायें। उन्होंने कहा कि एक प्रखंड में अनाज का खेल नहीं हो रहा है, बल्कि सभी प्रखंडों में डीलर, बिचौलिया और अधिकारियों की मिलीभगत से खेल चल रहा है।

चालक फानू ने रक्तदान क़र बचाया मासूम की जान

चालक फानू ने रक्तदान क़र बचाया मासूम की जान

 

खबरों की तह तक

पाकुड़ । पाकुड़ जिले में रक्तदान करने एवं रक्तदान करवाने हेतु कई संगठन सक्रिय है। जो रक्तदान कर लोगों की जान बचा रहे हैं। वही इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों क़ो पिछले कई दिनों से ए पॉजिटिव का डोनर नहीं मिल पा रहा था। व्हाट्सएप समूह के जरिए ड्राइवर फानू ने ए पॉजिटिव रक्तदान करने की इच्छा जताई।

 

दरअसल संग्रामपुर के 6 वर्षीय अब्दुल सईद थैलीसोमिया नामक बीमारी से ग्रसित है । जिनका हीमोग्लोबिन 3 पॉइंट के आसपास है बच्चे का हालत काफ़ी गंभीर रहे है सदर अस्पताल सोनाजोरी मे भर्ती के दौरान डॉक्टर ने पेसेंट के परिजनों क़ो इमरजेंसी ब्लड चढ़ाने का सलाह दिया ।

 

समूह के अध्यक्ष बानिज से परिवार वालो ने बातचीत क़र मदद की गुहार लगाई एवं अध्यक्ष बानिज ने कहा जल्द से जल्द बच्चे क़ो एडमिट कराये ब्लड हमलोग व्यवस्था करके देंगे । सूचना के आधार पर ड्राइवर फानू ने तुरंत जाकर रक्तदान किया । इंसानियत फाउंडेशन के असहाय गरीबो के साथ इसी तरह बरकरार रहेंगे । मौक़े पर फाउंडेशन के अध्यक्ष बानिज शेख सलाहकार केबलू साहा कर्मचारी नवीन कुमार रहे है।

खोरठा गाना  शूटिंग के  दौरान लोगों की उमड़ी भीड़

खोरठा गाना शूटिंग के दौरान लोगों की उमड़ी भीड़

 

खबरों की तह तक 
पालोजोरी।   बुधवार को पालोजोरी सहित आसपास के इलाकों में किया के खोरठा गीतों का शूटिंग वहीं इस दौरान शूटिंग को लेकर आसपास के इलाकों से आए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी साथ ही शूटिंग को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्सुकता देखने को मिला जबकि शूटिंग का समय सीमा पूर्व से निर्धारित समय पर शूटिंग शुरू कर दिया गया था।

 

गाने की शूटिंग को लेकर लोगों ने काफी प्रशंसा के साथ शूटिंग लोकेशन में काफी जबरदस्त रहने के कारण लोगों ने जमकर तारीफ की वही खोरठा के मशहूर गायक नितीश दुबे भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हमें अपने गानों का वीडियो शूट के साथ साथ इस लोकेशन को देखकर काफी अच्छा लगा साथ ही उन्होंने ने कहा कि झारखंड सरकार को इस तरह के पर्यटन स्थल पर जोर देना चाहिए ताकि यहां के कलाकारों को शूटिंग के लिए कहीं इधर-उधर ना जाना पड़े उन्होंने कहा कि झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में मेरी बाकी और तीन गानों की शूटिंग होनी है उन्होंने कहा कि आज मेरी खोरठा लोकगीत का “झीलिर मिलीर सड़िया “का शूटिंग पूरा हुआ। वही इस मौके पर खोरठा के गीतकार कृष्ण गोस्वामी ने कहा कि गीत संगीत समाज के लिए अलग ही पहचान है जबकि गीत संगीत राजा महाराजाओं के बड़े ही चाव से सुना कर देते हैं वही आज के दौर में मनोरंजन के साथ-साथ एक दर्पण की भांति काम करते हैं।

 

 

 

वह गोस्वामी ने कहा कि हमारे झारखंड की संस्कृति में खोरठा झूमर जैसे गीत हुआ करते थे अब वह धीरे-धीरे विलुप्त होने की कगार में है क्योंकि आजकल अपने क्षेत्र की संस्कृति को लोग भूल कर बाहर की संस्कृति को अपनाने में लगे हुए हैं वह इसको लेकर उन्हें कहा कि अपने प्रदेश की संस्कृति और अपने प्रदेश की माटी को कभी भूलना नहीं चाहिए। वहीं उभरता हुआ चेहरा गायक व नायक की भूमिका रहें नितेश दूबे के पिता ने इस खोरठा एल्बम को बनाने का काम किया जो की निर्माता हैं शशांक शेखर दुबे ,कैमरामैन नवल किशोर जी, कोरियोग्राफर रघु जी, अनु जी,अजीत, अनमोल महेंद्र सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

मुखिया के नेतृत्व में  प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में रंग रोगन का कार्य जारी 

मुखिया के नेतृत्व में  प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में रंग रोगन का कार्य जारी 

 

विद्यालय में पानी की समस्या से घंटों तक इंतजार करने पड़ते हैं बच्चे को हाथ धोने में

खबरों की तह तक
मोहनपुर ।

प्रखंड के अंतर्गत मोहनपुर में स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में रंग रोगन का कार्य चल रहे हैं जिसमें एशियन पेंट का उपयोग किया जा रहा है जिससे दीवार एवं रंग में रोनक आती है।

 

 

विद्यालय की रंग रोहन का कार्य ग्राम पंचायत मुखिया अजय कुमार दास के द्वारा किया जा रहा है उन्होंने बताया कि विद्यालय में पानी की समस्या काफी होती है जिसमें मात्र एक ही चापाकल से लगभग 500 बच्चे पानी पीते हैं वही मध्यान भोजन के समय बच्चे घंटो तक का तारबत तरीके से लाइन में लगकर अपने हाथ धोते हैं ऐसा नहीं कि इस विद्यालय में टंकी नहीं लगा था ।

 

 

टंकी एवं सोलर सहित लगा हुआ था लेकिन विभाग के द्वारा कोई देखरेख नहीं किया गया है जोकि कई वर्षों से सोलर सहित टंकी बंद है इस विद्यालय में कम से कम एक और चापाकल हो जाने से बच्चों की समस्याएं दूर हो जाएगी घंटों तक कतारबद्ध नहीं होना पड़ेगा, जिनकी समस्या को लिखित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिए गए हैं।

 

 

इस मौके पर उपस्थित प्रभारी हेमंत प्रसाद सिंह,शिक्षक कुमार प्रीतम,त्रिवेणी प्रसाद यादव,संजीव कुमार झा,सुदमचंद्र दाता, परमोहन ठाकुर आदि उपस्थित थे।

जनप्रतिनिधियों द्वारा हमें स्मार्ट सीटी का सपना कई वर्षों से दिखाया जा रहा है

जनप्रतिनिधियों द्वारा हमें स्मार्ट सीटी का सपना कई वर्षों से दिखाया जा रहा है

आज जलजमाव से त्रस्त होकर मुजफ्फरपुर के चर्चित हिन्दुवादी नेता सह समाजसेवी वैभव मिश्रा मोतीझील मे बंसी ( मछली पकड़ने का यंत्र) ले कर पहुंच गए और मछली पकड़े । इस मौके पर वैभव मिश्रा ने कहा की जनप्रतिनिधियों द्वारा हमें स्मार्ट सीटी का सपना कई वर्षों से दिखाया जा रहा है परंतु जलजमाव , गंदगी जैसी आम समस्याओं को शहरवासी लगातार झेल रहे है । व्यवसाय सहित पुरा जन-जिवन त्रस्त हो रहा है , जलजमाव से दुकानों को बंद रखने पर व्यवासयीगण मजबूर है , जलजमाव की वजह से ग्राहक आ नहीं रहें इसलिए मै मुजफ्फरपुर के तमाम जनप्रतिनिधियों से यह मांग तथा हाथजोंड़कर निवेदन करता हूँ कि जन-जनता को स्मार्ट सीटी का सपना दिखाना बंद करते हुऐ तत्काल प्रभाव से मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र को बाढ़ग्रस्त इलाका घोषित करते हुऐ सरकार द्वारा दिए जा रहे बाढ़ अनुदान को जलजमाव झेल रहे शहर के हर एक नागरिक दिया जाऐं ताकि हमसभी अपना जीवन – यापन कर सके !

लोन मेला  :–लॉन लेना है तो सरकार के इस ऑफर का फायदा उठाए  , अक्टूबर में देश के 400 जिलों में आयोजित होगा लोन मेला , ये सभी कागजात अक्टूबर से पहले कर लै तैयार , loan मेला से जुड़ी सभी जानकारी के लिए इस खबर को पढ़े

लोन मेला :–लॉन लेना है तो सरकार के इस ऑफर का फायदा उठाए  , अक्टूबर में देश के 400 जिलों में आयोजित होगा लोन मेला , ये सभी कागजात अक्टूबर से पहले कर लै तैयार , loan मेला से जुड़ी सभी जानकारी के लिए इस खबर को पढ़े

बेरोजगारों को लॉन मेला में सरकार भारी संख्या में देगी स्वरोजगार के लिए लोन

केंद्र सरकार ने इस संबंध में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। Finance Minister Nirmala Sitharaman ने बुधवार को देश के कई बैंकों के सीईओ के साथ बैठक की है और कर्ज बढ़ोतरी में मदद के लिए विशेष ऑफर लाने की बात कही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि Loan Mela में मदद के लिए बैंक अक्टूबर से जिलेवार विशेष अभियान शुरू करेंगे। कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन पैकेजों से अर्थव्यवस्था को मिली गति को इस तरह के सक्रिय प्रयासों से मदद मिलेगी।

देश के 400 जिलों में आयोजित होगा लोन

मेलाइस समय देश में कर्ज वृद्धि की दर लगभग 6 प्रतिशत के आसपास चल रही है। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि मांग में कमी का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह निष्कर्ष निकालने का समय है। कि कर्ज नहीं लिया जा रहा ऋण वृद्धि के लिए जल्द कदम उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि 2019 के आखिर में बैंकों ने Loan बढ़ाने के लिए 400 जिलों में Loan Mela का आयोजन किया था।

वित्त मंत्री ने कहा कि अक्टूबर 2019 और मार्च 2021 के बीच बैंकों द्वारा सक्रिय पहल के जरिए 4.94 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन दिया गया था। इस साल अक्टूबर में भी देश के हर जिले में कर्ज देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि एनबीएफसी एमएफआई के जरिए कर्जदारों को 1.5 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाएगा।

बैंक लाएंगे कर्ज देने के लिए विशेष पैकेज

वित्त मंत्री ने कहा कि कर्ज देने की गति को प्रोत्साहित करने के लिए बैंकों से बाहर निकलकर आना होगा। देश के पूर्वी हिस्सों में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में कर्ज वृद्धि में तेजी लाने की जरूरत है, जहां लोग चालू और बचत खातों में प्रमुखता से पैसा जमा कर रहे हैं। वित्त मंत्री सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के CEO के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक जिला एक उत्पाद’ कार्यक्रम को बढ़ावा देने में निर्यातकों की मदद करने को कहा गया है।

error: Content is protected !!