Your SEO optimized title

ई-पेपर

पत्थर के अवैध परिवहन पर जिला परिवहन पदाधिकारी की बड़ी कार्रवाई

पत्थर के अवैध परिवहन पर जिला परिवहन पदाधिकारी की बड़ी कार्रवाई

उपायुक्त के निर्देश पर की गई छापेमारी में पत्थर चिप्स लदे एक ओवरलोड ट्रक को किया गया जब्त

खबरों की तह तक

 

शिकारीपाड़ा(दुमका):-

उपायुक्त दुमका के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी पी बारला ने आज शुक्रवार को दुमका रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ के कर्माटांड़ मोड़ के समीप क्षमता से अधिक पत्थर चिप्स लेकर परिवहन कर रहे एक ट्रक को पकड़ कर शिकारीपाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि उपायुक्त दुमका को यह शिकायत मिल रही थी कि क्षमता से अधिक पत्थर चिप्स लादकर ट्रकों द्वारा परिवहन किया जा रहा है |उन्हीं के निर्देशानुसार आज यह कार्रवाई की गई है|बताया कि आज पत्थर चिप्स लदे 25 ट्रकों की जांच की गई जिसमें अधिकांश ट्रक अंडरलोड पाए गए| एक ओवरलोड पाया गया जिसे थाना के हवाले किया गया है| कुछ ट्रकों के चालक सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर भाग गए उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी।इसके बावजूद ओवरलोड परिवहन करते पाया गया तो ट्रकों का निबंधन रद्द करने की भी कार्रवाई की जाएगी। आज की कार्रवाई में आरटीए दुमका,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुमका, सड़क सुरक्षा प्रबंधक दीपक कुमार एवं शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन के साथ पुलिस बल शामिल रहे।

error: Content is protected !!