kavita-kanan
kavita-kanan

भाई मेरा
हँसी का पुतला
हँसा हँसा कर लोटपोट कर देता है।
भाई मेरा
सादगी की प्रतिमूर्ति
सामने वाले को चकित कर देता है।
भाई मेरा
गंभीरता का पुजारी
हर संकट को भांप लेता है।
भाई मेरा
प्रेम की मूरत
हम बहनों पर जान छिड़कता है।
भाई मेरा
ईश्वर की अनुपम कृति
अपनी खुशी हमारी झोली डाल देता है।
भाई मेरा
हम बहनों की जान
हम पर अपना सब लुटा देता है।
भाई मेरा
नज़र ना लगे किसी की
रोम रोम उसको दुआ देता है।

एक बहन की ओर से सारे भाइयों को सप्रेम भेंट

उषा गुप्ता