Your SEO optimized title

भरत यात्रा का शनिदेव धाम पर भव्य स्वागत

भरत यात्रा का शनिदेव धाम पर भव्य स्वागत

प्रतापगढ़। अयोध्या से चलकर चित्रकूट तक जाने वाली भरत यात्रा आज दोपहर शनिदेव धाम पर पहुंची। जहा पर धाम के पीठाधीश्वर मंगलाचरण महराज ने आरती उतारी। यात्रा की अगुवाई कर रहे कमल नयन दास जी कहा कि वर्तमान में भारतीय संस्कृति और परम्पराओं पर सर्वत्र प्रहार हो रहा है।

WhatsApp Image 2023 11 30 at 16.29.50

पारिवारिक विषमताओं चरम सीमा पर पहुंच गयी है। ऐसे में भगवान श्री राम के उदात्त चरित्र से सभी को प्रेरणा मिलती है। पारिवारिक मातृभाव, गुरुजनों का आदर एवं मर्यादा, मानव धर्म की परिपूर्ण शिक्षा भगवान श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि पांच सौ साल से राम भक्तों राम जन्मभूमि के लिए बहुत बड़ा संघर्ष म किया । अन्ततः विजय हिन्दुओं को मिली। अब जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है।

 

22 जनवरी को राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। यह यात्रा 19 नवंबर से शुरू हो कर दो दिसंबर को चित्रकूट पहुंचेगी। उसके बाद अयोध्या वापस लौटेगी। यात्रा में 340 यात्री रहे। जिसमें साधू-संत, नर नारी एवं बच्चे सम्मिलित रहे। अयोध्या से आये कलाकारों ने रामलीला प्रस्तुत किया।

WhatsApp Image 2023 11 30 at 16.31.11

यात्रा में राम शरण दास जी रामायणी, परमात्मा दास जी,विमल कृष्ण दास,राधा भारती,राम चरण दास जी गोपाल दास जी,विनय कुमार, विमल कृष्ण, सचिन कृष्ण, अजय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, अरविन्द सिंह माधुरी यादव, कुमार, प्रवीण पाण्डेय, अतींद्र तिवारी आलावा यात्रा में अयोध्या वस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सुल्तानपुर, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर प्रतापगढ़, प्रयागराज, चित्रकूट, सहित आदि जिले के राम भक्त सामिल रहे।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!