अरवल:संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 20 नवम्बर से लेकर 26 नवम्बर तक वृंदावन के विख्यात श्री मोहन दास महाराज के कर कमलों के द्वारा अरवल जिला के सकरी खुर्द पंचायत अंर्तगत पछीयारी मठिया गांव में आयोजित किया गया है। आपको बताते चले की श्री मोहनदास महाराज जी का पैतृक निवास अरवल जिला अंतर्गत सकरी खुर्द मठिया गांव के ही है। वह लंबे समय से वृंदावन धाम में कथावाचक का कार्य करते आ रहे है।