फतुहा। थाना क्षेत्र के बांकीपुर गोरख स्थित मस्ताना घाट के किनारे शनिवार को खेल -खेल में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक बच्ची की मौत हो गयी जब की तीन अन्य बच्चे घायल हो गये है।जानकारी के अनुसार बाकीपुर गोरख निवासी इंद्रदेव कुमार के मकान के दीवार गिर गया और चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को फतुहा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने सभी बच्चे का प्राथमिक इलाज किया। लेकिन घायलों में दो की स्थिति नाजुक रहने के कारण पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया।मृत्क
बच्ची की पहचान इंद्रदेव कुमार के 8 वर्षीय पुत्री रुनझुन कुमारी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में 6 वर्षीय रियांश कुमार, 4 वर्षीय तन्वी कुमारी के साथ साथ नौ महीने की शिशु भी घायल है। सभी इंद्रदेव कुमार के बेटे और बेटियां हैं। मृतका के पिता इंद्रदेव ने बताया की हमारे बच्चे खेल रहे थे। एक तरफ खिड़की थी तो दूसरी तरफ दीवार के बीच रस्सी बंधी थी जिससे बच्चे लटककर खेल रहे थे। तभी दीवार बच्चों पर गिर गई और यह हादसा हो गया।