देवघर : महान संत रविदास की जीवनी पर बनी फिल्म “अमर कहानी रविदास जी की” 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फ़िल्म के प्रति लोगों में अभिरूचि बढ़ाने हेतु इससे जुड़े सभी प्रमुख कलाकारों और निर्माता-निर्देशक ने देवघर में कुछेक कार्यक्रम किये। शुक्रवार को इन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ ही मंदिर परिसर में फ़िल्म के पोस्टर का लोकार्पण कर इसकी सफलता की कामना की। इसके बाद वे सभी खिजुरिया में निर्माणाधीन “संत रविदास मंदिर-सह-आश्रम” का दौरा किया। यहां वे संत रविदास महासभा के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। अंत में फ़िल्म की टीम ने होटल वैष्णवी क्लार्क इन्न में प्रेसवार्ता कर फ़िल्म के संबंध में बताया।

उक्त फ़िल्म का निर्माण गीता पोपली और परमानंद पोपली ने किया है। अभिनेता संदीप मोहन ने संत रविदास के पात्र को पर्दे पर उतारा है जबकि हेमंत पांडेय, गुलशन पांडेय, मिन्नत फातिमा आदि ने भी प्रमुख पात्रों को अपने अभिनय के दम पर सजीव करने का प्रयास किया है। मालूम हो कि संदीप मोहन देवघर से ही जुड़े हैं जबकि हेमंत और गुलशन पांडेय छोटे पर्दे के स्थापित और काफी लोकप्रिय कलाकार हैं। उक्त फ़िल्म देवघर में आई-लेक्स में रेलीज होगी। आज आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान अभिनेता संदीप मोहन ने बताया कि फ़िल्म “अमर कहानी रविदास जी की” महान संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेकर बनाई गयी है।

उन्होंने कहा कि संत रविदास हर प्रकार के भेदभाव और छुआछुत के खिलाफ थे तथा समग्र मानव जाति की एकता में विश्वास रखते थे। उक्त फ़िल्म तत्कालीन समय की वर्णव्यवस्था के विरुद्ध संत रविदास के संघर्ष व गंगा नदी के प्रति उनकी सहज व अपार भक्ति को दर्शाती है। प्रेसवार्ता के समय उपरोक्त वर्णित लोगों के अलावा पूर्व विधायक-सह-संत रविदास महासभा के अध्यक्ष कामेश्वर नाथ दास, उपाध्यक्ष कुलदीप रविदास, महासचिव जयनारायण त्यागी, संगठन मंत्री बृजभूषण राम, राजा राम, रामपूजन राम, विजय दास, टिकैत दास, नंदू दास, मनोज दास, संरक्षक बुद्धन बौद्ध आदि मौजूद थे।