जमुई के चकाई में मिडिल स्कूल का ताला तोड़कर चोरो ने 2 लाख रूपया मूल्य का कम्प्यूटर सेट चुराया

मामला चकाई का जहां स्क्रेट हार्ट मिडिल स्कूल से चोरों ने देर रात लगभग 2 लाख रूपया मूल्य का 6 कम्प्यूटर सेट चुरा लिया चोरों ने गेट का ताला तोड़कर धटना को अंजाम दिया

जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य मोरिष मरांड़ी ने बताया ” सबसे अधिक दुख इस बात की है पिछड़े इलाके के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश है ये स्कूल की क्षति कम गरीब बच्चों के लिए क्षति ज्यादा है “

जानकारी के अनुसार देर रात चोरों ने दिवाल फांदकर प्रवेश किया और कम्प्यूटर रूम का ताला तोड़कर छ: कम्प्यूटर सेट चुरा ले गए

मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है