साडम/संवाद-सूत्र।   बोकारो जिला के गोमिया-साडम को एसओपी के आलोक में पूर्ण तालाबंदी से मुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में बोकारो उपायुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार  गोमिया के सीओ ओमप्रकाश मंडल ने कहा कि साड़म के चटनियांबागी में कोरोना संक्रमित के मरीज मिलने के कारण तीन किलोमीटर की परिधि को पूर्णतः तालाबंदी कर दिया गया था। लेकिन उक्त क्षेत्र में निर्धारित समय सीमा अंदर एक भी अन्य कोरोना पॉजिटिव नही मिलने तथा संक्रमित व्यक्ति का पूर्णतः स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट जाने के कारण एसओपी के आलोक में साड़म को पूरी तरह 13 मई से तालाबंदी से मुक्त किया जाता है। अब इस क्षेत्र में सभी राशन , सब्जी, दूध, एवं दवा की दुकानें संध्या छ बजे तक खोली जा सकती है। उन्होंने कहा कि साथ ही बैंक संस्थान भी खुलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि परंतु गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं लॉक डाउन 17 मई तक प्रभावी रहेगा। गोमिया के साडम चटनियाबागी में 8 अप्रैल की देर रात को कोरोना से एक वृद्ध की मौत हो गई थी। इसके बाद यहॉं लगातार चार कोरोना पॉजिटिव मिले जिससे साडम क्षेत्र हॉट स्पॉट बन गया था। जिला प्रशासन साडम के तीनों किलोमीटर के परिधि को पूरी तरह सील कर दिया। सीसीटीवी एवं ड्रॉन कैमरे से लगातार निगरानी किया जाने लगा। 33 दिन तक पूरी तरह से बंद साडम के निवासियों के लिए यह सुखद और सुकुन देने वाली खबर है।