गोमिया/संवाद-सूत्र।   पिछले कई दिनों से लगातार आंधी और बारिश से बिजली का आना जाना लगा हुआ है। अलबत्ता सोमवार को तेज आंधी के कारण होसिर पुल के निकट बिजली के पोल गिर जाने के कारण गोमिया की लगभग पचास हजार आबादी  पिछले 30 घंटे से ब्लैकआउट की स्थिति में है। गोमिया प्रखंड के गोमिया पलिहारी गुरुडीह, हजारी, साड़म पूर्वी, साड़म पश्चिमी, होसिर पूर्वी, होसिर पश्चिमी, तुलबुल एवं  सियारी पंचायत के निवासी बिजली के नही रहने से खासे परेशान हैं।  इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता शशि सिंह मुंडा ने बताया कि होसिर पुल के निकट ग्यारह हजार के दो पोल तेज आंधी और बारिश के कारण गिर गया।  इसके अलावा कई जगहों पर पेड़ के गिर जाने के कारण बिजली व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है। विभाग उसे दुरुस्त करने में लगी हुई है। देर शाम तक बिजली व्यवस्था ठीक हो जाएगी और निर्बाध गति से ग्रामीणों को बिजली मिल पाएगी।टीटीपीएस में 320 मेगावाट विद्युत उत्पादन टीटीपीएस ललपनिया परियोजना के दो यूनिट से प्रतिदिन लगभग 320 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। झारखंड का हर दूसरा बल्ब टीटीपीएस परियोजना के बिजली उत्पादन से ही जलता है।