महुवाडाड/संवाददाता। भाजपा के महुवाडाड मंडल अध्यक्ष शम्भू प्रसाद ने बताया कि आगामी 21 जून को झारखंड में भी भाजपा का वर्चुअल रैली होनी है, उक्त रैली को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में भरपुर जन समर्थन वर्चुअल रैली का जनसमर्थन मिलने के आसार है। इन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान 1 वर्ष में आयोजित की गई सफलताओं को गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह कार्यकाल तक ऐतिहासिक रहा है।

इस दौरान सरकार ने धारा 370, ट्रिपल तलाक, सी ए ए, राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रस्ताव करवाया है आगे श्री प्रसाद ने पूरे महुवाडाड व लातेहार जिले वासियों को 21 जून शाम 4 बजे सोसल नेटवर्किंग साईट फेसबुक, एनिस्ट्राग्राम, ट्वीटर आदि के माध्यम से जुड़ कर लोगों से वर्चुअल जन संवाद रैली को सफल बनाने की अपील लोगों से की है।