लातेहार/बद्री गुप्ता : 19 वर्ष पूर्व हत्या कर फरार चल रहे नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम करमडीह निवासी कामेश्वर महतो व उसकी पत्नी को नेतरहाट थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि वर्ष 2000 ई. मे नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम करमडीह निवासी कामेश्वर महतो पिता तुलसी महतो व उसकी पत्नी के द्वारा उसी गांव के रहने वाले प्रेमलाल बरवा की हत्या कर दिया गया था। इस संबंध में मृतक की पत्नी के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर नेतरहाट थाना में कांड संख्या 2/2000 दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। परंतु आरोपियों के फरार हो जाने के गिरफ्तारी संभव नही हो सकी। हत्या के 19 वर्ष बाद गुप्त सूचना मिलने पर कि हत्या के आरोपी दोनों पति पत्नी नाम बदलकर गुमला जिला के घाघरा थाना अंतर्गत ग्राम देवकी में रह रहे हैं। इसपर लातेहार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसपर हत्या के आरोपी दोनों पति पत्नी को नेतरहाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई। छापेमारी दल का नेतृत्व नेतरहाट थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने किया वहीं टीम में एसआई बिन्देश्वरी महतो समेत जिला पुलिस बल के जवान शामिल थें।