हांगकांग : हांगकांग पुलिस ने सोमवार को सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोकतंत्र समर्थकों पर पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। इन लोगों का आंदोलन 10वें सप्ताह में प्रवेश कर गया है और कोई भी पक्ष पीछे हटने को राजी नहीं दिख रहा है। ये प्रदर्शनकारी अति व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और शहर के मुख्य बाजार की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों की मांग है कि हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लाम अपने पद से त्यागपत्र दें और उनके उत्तराधिकारी का चयन लोकतांत्रिक ढंग से हो।

साथ ही पहले जिन आंदोलनकारियों की गिरफ्तारियां हुई हैं, उनको रिहा किया जाए और पुलिस ज्यादती की जांच हो।
कभी ब्रिटेन का उपनिवेश रहे हांगकांग को 1997 में चीन को लौटा दिया गया था, लेकिन इसके लिए ‘‘एक देश दो प्रणाली’’ की बात स्वीकार की गई थी। इसमें कहा गया था कि कुछ लोकतांत्रिक अधिकार प्रदान किए जायेंगे, साम्यवादी शासन वाले चीन पर आरोप लगते रहे हैं कि वह अपने वादे पर खरा नहीं उतर रहा है।