बद्री गुप्ता/लातेहार : अखिल भारतीय गायत्री परिवार के द्वारा प्रज्ञा कुंज चनन्डीह में वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर पूजन हवन कर. विश्व शांति, मनुष्य के उत्थान के लिए, सभी में सदविचार लाने के लिए हवन के माध्यम से आहुति दिया गया.
जिसमें गायत्री परिवार के परिजन लोग भाग लिया. गायत्री परिवार के सुशीला देवी ने बताया कि हवन में दी गई आहुति मनुष्य को ऊर्जा प्रदान करती है. इस ऊर्जा से उसका सद विचार आती है, और सद्विचार से समाज और देश के लिए कल्याणकारी सिद्ध होता है. इस हवन कार्यक्रम में अनीता देवी, उर्मिला देवी, पुष्पा वर्मा, डा. जितन प्रसाद, संतोष प्रसाद, प्रत्यूष राज, जवाहर प्रसाद, भोला प्रसाद, संतोष प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.