देवघर : अखिल भारतीय मध्य देशीय हलवाई वैश्य गणिनाथ सेवा ट्रस्ट के द्वारा लगातार दूसरा दूसरा दिन नि:शुल्क भोजन लगभग 900 लोगों को कराया गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि दुनियां विषम परिस्थिति से लड़ रही है। कोरोना महामारी के कारण मनुष्य के समक्ष स्वयं के अस्तित्व को बचाने की चुनौती है, जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने सभी देवघर वासी से आग्रह है कि इस देशव्यापी लॉक डाउन शारीरिक दूरी बनाए रखें।

क्योंकि हमारा देवघर कोरोना मुक्त है। लेकिन लॉक डाउन में गरीब असहाय लोगों के लिए हमारा हलवाई समाज नैतिक भावना से समाज सेवा कर रही है।

इस कार्यक्रम में समाज के प्रदेश मंत्री विजय कुमार गुप्ता, देवघर जिला के जाने-माने दंत चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ राजीव रंजन, जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, समाज के पुजारी कारू बाबा, महेश गुप्ता, राही गुप्ता, मनोज गुप्ता, राकेश साह, परमेश कुमार, राजू राउत, रमेश राउत, बमबम साह, चन्दा देवी, लक्ष्मी कुमारी एवं समाज और मोहल्ले के कई गणमान्य लोगों ने सहयोग दिया।