● डरने की क्या बात है, पुलिस प्रशासन साथ हैै।

देवघर/संवाददाता : देश के महात्यौहार लोकसभा आम चुनाव, 2019 केे मद्देनजर देवघर जिला में मतदान की तिथि 19 मई 2019 (रविवार) निर्धारित है। ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सभी देवघरवासियों से आग्रह किया है कि कल होने वाले मतदान के अवसर पर आप सभी अपने सगे संबंधियों, पड़ोसियों के साथ अपने घर से बाहर निकलें एवं अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें तथा देश को एक मजबूत लोकतंत्र बनाने में सहयोग करें. उन्होेंने कहा कि लोकतंत्र में इससे बड़ा कोई त्यौहार नहीं है. आपको मत देने का अधिकार मिला है. अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे. आपका एक वोट से आपके और आपके बच्चे का भविष्य निहित है. मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक सुनिश्चित किया गया हैै.
इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राहुल कुमार कुमार सिन्हा ने बतलाया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था है, आप सभी मतदाता निर्भय होकर मतदान करें.
इसके अलावे उन्होंने कहा कि मतदाताओं को Assured minimum Facilities (AMF) के तहत हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. सभी बूथों पर न्यूनतम सुविधाएं (पानी, बिजली, रैंप, शौचालय, फर्नीचर) आदि सुविधांए सुनिष्चित कर ली गयी है. इसके अलावे उन्होंने जानकारी दी कि महिला बूथों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है.
इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी दी गयी कि वैसे विद्यायल जहां पोलिंग बूथ का निर्माण हुआ है, वहां के विद्यायल की रसोइयों द्वारा वास्तविक दर पर मतदान कर्मचारियों दिनांक 18.05.2019 एवं 19.05.2019 को खाना उपलब्ध कराने की व्यवस्था मतदान केन्द्र पर की गयी है.
इसके अलावे उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं हेतु की गयी सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर आवश्यक आधारभूत सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी एप्प का प्रयोग किया जा रहा है. इस एप्प को गुगल प्ले स्टोर व आईओएस स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप्प के माध्यम से दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर की मांग कर सकते है. पीडब्ल्यूडी एप्प में रजिस्ट्रेशन के उपरांत संबंधित अधिकारी दिव्यांग मतदाता से संपर्क करेंगे. इसके बाद दिव्यांग मतदाता को मतदान केन्द्र लाने, ले जाने तथा वोट कराने की जिम्मेवारी संबंधित अधिकारी की होगी.
मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प व सहायक कर्मी रहेंगे. जिससे दिव्यांग मतदाताओं को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि मतदान कक्ष तक व्हीलचेयर जाने की अनुमति होगी. इसके लिए मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार विशेष व्यवस्था दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गयी है.
इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी दी गयी कि मतदान केन्द्र तम्बाकू एवं पाॅलीथिन मुक्त क्षेत्र घोषित है. साथ हीं मतदान केन्द्र के अन्दर कैमरा एवं मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नही है.