गया/संवाददाता : डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे 69 पर रजकेल नदी के पुल पर गुरुवार के दिन हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग गभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए गया ले जाते-जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. प्रखंड के महुडी पंचायत अंतर्गत टेकरा कला निवासी चौबीस वर्षीय राज कुमार पिता श्यामलाल महतो और पन्द्रह वर्षीय कुन्दन कुमार पिता सुरेन्द्र प्रसाद इमामगंज के बैताल गांव से एक शादी समारोह से शामिल होकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. लौटते समय रजकेल नदी के पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया जिससे दोनों गभीर रूप से घायल हो गए थे. कुन्दन कुमार माता-पिता एकलौता पुत्र था. शव के गांव में पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया.

वही डुमरिया प्रखंड के अंतर्गत रजकेल नदी पर बने पुल के समीप का गढ्ढा अब तक कई लोगो का जान ले लिया है. अब जान जाये गढ्ढा को अविलम्ब मजबूती से मरम्मत कर दिया जाए. मरम्मत का कार्य पीच और कीरीनच युक्त सामग्री से करने पर कारगर होगा. दूसरी तरफ स्टेट हाइवे 69 सड़क निर्माण कर्ता अब तक पुल नही बनाने का खामियाजा लोग भुगत रहे है. पुल तो बनेगा ही लेकिन तब तक कितने लोग को मौत जायेगी. जिला प्रशासन से जन कल्याण परिषद् डुमरिया के संस्थापक सह अध्यक्ष मिथिलेश सिंह दांगी ने मांग किया है कि गढ्ढा मरम्मत अविलम्ब किया जाए ताकि जान बचाई जा सके.