देवीपुर

देवीपुर थाना अंतर्गत सत्संग भिरखीबाद मुख्य मार्ग में चितरपुर-तिलोना स्थित कोरियाटिल्हा के पास सड़क दुर्घटना में डीएसपी की पत्नी का दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गढ़वा जिला के स्पेशल ब्रांच के डीएसपी प्रेमनाथ रांची से देवघर स्थित बम्पास टाउन अपने निजी आवास आ रहे थे। वे अपने स्कॉर्पियो संख्या जेएच 03 एस 1459 स्वयं ड्राईव करते हुए छोटे पुत्र(अभियंता) और पत्नी आभा सिन्हा सभी देवघर जा रहे थे कि दिन के करीब एक बजे तिलोना मोड़ पार करते ही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कयास जताए जा रहें हैं आगे का दाहिने चक्का पंचर होने से दुर्घटना घट होगी अथवा किसी को बचाने या नींद आदि के कारण गाड़ी असंतुलन होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई हो। गाड़ी दुर्घटना होते ही डीएसपी की पत्नी आभा सिन्हा झटके के कारण पीछे सीट पर से बाहर फेंकाकर बीच रोड पर गिर गई। जिससे माथा में गम्भीर चोटें आई और काफी खून बहने लगा। लोगों ने बताया कि वह सीट पर बिना सीट बेल्ट लगाई बैठी थी। वही दुर्घटना के क्रम में एक मोटरसाईकिल चपेट में आ गई। जिसका डिक्की टूट गया और मोटरसाईकिल वाले घटनास्थल से जा चुके थे। स्कॉर्पियो पलटते हुए सड़क के नीचे चले गए और एक शीशम का पेड़ में जाकर अटक गई। जिससे आगे सीट पर बैठे डीएसपी प्रेमनाथ और उसके पुत्र अधिक घायल होने से बच गए। घटनास्थल पर कपड़े, लेपटोप, मिठाई के पैकेट आदि बिखर गया था। घटना काफी दर्दनाक था। आसपास के सैकड़ो लोग जमा हो गए। देवीपुर पुलिस ने घायलों को मदद किया। वाहन को क्रेन से उठाकर देवीपुर थाना परिसर में रखा गया। वहीं देवीपुर बीडीओ कौशल कुमार और सीओ अनिल कुमार सिंह घटनास्थल पर आकर जायजा लिये। सभी ने घटना को बहुत दुःखद बताया। घटनास्थल पर पहुँचे सम्बधियों ने बताया कि डीएसपी प्रेमनाथ का एकलौती पुत्री नेहा की शादी गत दो दिन पहले ही रांची स्थित झारखंड भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विनय कुमार श्रीवास्तव के पुत्र से सम्पन्न कराया था। स्थानीय लोगों ने कहा कि नजदीक में ट्रामा सेंटर होने से ऐसी दुर्घटनाओं से शिकार हुये कई लोगों की जान जाने से बच सकती है।