बोकारो/संवाददाता-बबलु कुमार।  स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को लेकर आज दिनांक 11 मई 2020 को बोकारो,झारखंड पहुँची। ट्रेन मैंगलुरु,कर्नाटक से 1141 प्रवासी मजदूर व अन्य लोगो को लेकर बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पहुँची, ट्रैन के पहुंचने पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने सभी मजदूरों एवं अन्य लोगों का स्वागत किया गया। मैंगलुरु से आए लोगों के लिए जिला प्रशासन, बोकारो की ओर से स्टेशन पर समुचित व्यवस्था की गई थी। जैसे ही प्रवासी मजदूर बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे अपने राज्य की धरती पर उतरते ही उनके चेहरे खिल उठे सभी प्रवासी मजदूरों के स्वागत में जिले के उपायुक्त  मुकेश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा लगातार लोगों के स्वागत में जिला प्रशासन, बोकारो की ओर से लगे रहे।उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि 2 दिन लगातार पूरी व्यवस्था के साथ झारखंड राज्य के प्रवासी मजदूरों को उनके जिले में भेजने का कार्य बोकारो जिला प्रशासन की ओर से किया गया। आज लगभग 1150 श्रमिकों को बोकारो जिला प्रशासन तथा रेलवे प्रशासन की संयुक्त पहल पर उन सभी को उनके गृह जिला भेजने का कार्य किया गया।पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि बोकारो जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रवासी मजदूरों को स्टेशन से लेकर उनके गृह जिला तक जाने हेतु पूरी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे बोकारो रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में जिला पुलिस बल के जवानों को लगाया गया था साथ ही श्रमिकों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस उद्देश्य सभी जवानों को प्रतिनिधि किया गया था। स्पेशल ट्रेन के माध्यम से आए सभी श्रमिकों और लोगों का जिला प्रशासन बोकारो की स्वास्थ्य टीम ने एक-एक कर सभी का मेडिकल स्क्रीनिंग किया तथा उन सभी को अल्पाहार कराते हुए उनके गंतव्य स्थान की ओर भेजने का कार्य बसों के माध्यम से किया गया।
बसों से प्रवासी मज़दूरों को किया गया रवाना

स्पेशल ट्रेन से बोकारो पहुंचे प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके जिलों के लिए रवाना किया गया। स्क्रीनिंग के बाद मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए संबंधित जिलों के बसों में बैठा कर उनके घर भेजा गया। आपको बताएं जिला प्रशासन द्वारा वापस लौटे मजदूरों को अपने-अपने घर भेजने के लिए 50 बड़ी बसें व 07 छोटे वाहन का इंतजाम किया गया था।
कुल 1141 प्रवासी मजदूर पहुंचे

मैंगलुरु से बोकारो स्टेशन पहुंचे 1141 प्रवासी मजदूरो को बसों से उनके जिलों के लिए भेजा गया। मैंगलुरु से गिरिडीह के 833, हजारीबाग के 29, देवघर के 16, धनबाद के 10, गोड्डा के 01, दुमका के 01, गढ़वा के 46, जामताड़ा के 01, कोडरमा के 08, लातेहार के 11, पाकुड़ के 10, पलामू के 67, रामगढ़ के 01, साहेबगंज के 84, सरायकेला-खरसावां के 02, खूंटी के 03, पूर्वी सिंहभूम के 04 एवं राँची के 14 यात्री शामिल है। 
पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक-

स्पेशल ट्रेन से बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पहुंचने पर प्रवासी मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था का उपायुक्त  मुकेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा पल-पल की जायजा ले रहे थे। यात्रियों की ट्रेन से उतरने से लेकर बसो में बैठाने तक की पूरी प्रक्रिया पर दोनों आला अधिकारियों ने नजर बनाए रखे थे। उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए लोगों को बसों तक पहुंचाया जा रहा है साथ ही सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग भी की जा रही है, किसी को कोई परेशानी न हो ये हमारी प्राथमिकता है।
व्यवस्था से खुश नजर आए प्रवासी मजदूर-

स्पेशल ट्रेन से मैंगलुरु से वापस आए प्रवासी मजदूर बोकारो जिला प्रशासन की ओर से बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर की गई व्यवस्था से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मरीजों की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है। झारखंड से बाहर फंसे लोगों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी लोगों ने जमकर सराहना की।
जिला प्रशासन बोकारो तथा रेलवे की अथक प्रयास से प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके गृह ज़िला भेजा गया-

ए आर एम प्रभात प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन बोकारो तथा रेलवे की अथक प्रयास से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला सुरक्षित रूप से भेजने का कार्य किया जा रहा है। बोकारो रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रबंधन द्वारा यात्रियों को ठहराव से लेकर उन्हें उनके गृह जिला जाने वाली बसों पर भेजने हेतु रेलवे के सुरक्षा बल तथा कर्मी लगातार दो दिनों से सेवा दे रहे हैं। 
जिला प्रशासन द्वारा सभी मजदूरों को जलपान कराते हुए उनके गंतव्य स्थानों की ओर भेजा गया-

अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बोकारो पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत करते हुए उनका मेडिकल स्क्रीनिंग किया गया लंबे सफर से आए राज्य के सभी प्रवासी मजदूरों के लिए बोकारो जिला प्रशासन द्वारा जलपान कराते हुए उनके गंतव्य स्थानों की ओर उनके गृह जिला के बसों के माध्यम से रवाना किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीपीएआर  पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी चास  शशिप्रकाश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, नजारत उप समाहर्ता  प्रभास दत्ता, सभी जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो, पुलिस बल के जवानों सहित टीम पीआरडी के सभी सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।