मुंबई : किफायती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट ने अहमदाबाद-जेद्दा समेत आठ नयी उड़ानें शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की। इन उड़ानों की शुरुआत अगले महीने से होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू मार्गों पर शुरू हो रहीं नयी उड़ानों से पश्चिमी और दक्षिणी भारत का संपर्क बेहतर होगा। कंपनी ने कहा कि इन उड़ानों का परिचालन 189 सीटों वाले बोइंग 737 तथा 90 सीटों वाले बॉमबार्डियर क्यू400 दोनों विमानों से किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि वह अहमदाबाद से जेद्दा की सीधी उड़ान शुरू करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन जाएगी :