देवघर/संवाददाता : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई है कि कोरोना संक्रमण को रोकने व सोशल डिस्टैन्सिंग अनुपालन को लेकर एन.डी.आर.एफ द्वारा प्रशिक्षित सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गई, ताकि लोगों को जागरूक और सचेत करते हुए सामाजिक दूरी का सख्ती से अनुपालन कराया जा सके।


देवघर अनुमंडल अंतर्गत 40 और मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत 10 की संख्या में सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ताओं को लॉक डाउन के दरम्यान बने अस्थाई वेंडिंग जोन देवघर स्थित बी.ए.ड कॉलेज परिसर, आर. मित्रा.+2 विद्यालय परिसर, शिवलोक परिसर व मधुपुर स्थित फुटबाल ग्राउंड परिसर में प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि इन कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को सामाजिक दूरी का अनुपालन कराने के साथ कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।