पाकुड़/जितेन्द्र दास : पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखण्ड के मतदाता जागरूकता को लेकर शनिवार को प्रखण्ड के कई गाँवो में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने रैली निकाली. सुंदरपुर में आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा रैली निकालकर आम मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील की . जहाँ बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका लुइस मुर्मू मुख्य रूप से शामिल थी. उधर जामबाद में भी कई आंगनवाड़ी केंद्रों के सेविकाओं ने मिलकर रैली निकाली. जहाँ गाँवो में महिला पुरुषों को मतदान को लेकर आवश्यक जानकारी दी. पर्यवेक्षिका ने बताई की प्रखण्ड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों से जागरूकता रैली निकाली जा रही है. चुनाव की इस महासमर में सबकी भागीदारी को लेकर कहा गया. इस मौके पर सेविका सुष्मिता साहा , अनिता चक्रवर्ती, सावनी देवी, जयमन्ती देवी आदि शामिल थे.