देवघर/संवाददाता। 8 नवंबर को बिग बाजार के बैंक्वेट हॉल में सेवार्थ संस्था के द्वारा आयोजित किया जाने वाला कोरोना योद्धा सम्मान समारोह सह सेवार्थ के उद्घाटन समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है। उक्त जानकारी देते हुए सेवार्थ के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया,ने बताया कि सेवार्थ के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। इसके सफल संचालन के लिए एक संयोजक मंडल का गठन किया गया है। जिसमें डॉक्टर चेतना भारती, ममता किरण,और गुड्डी झा है। जिन्होंने सम्मान समारोह के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है। यही नहीं उनके द्वारा सारी व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि यह समारोह बिग बाजार के बैंक्वेट हॉल में 8 नवंबर के संध्या 5:00 बजे आयोजित होगा।