खूंटी/संदीप सिन्हा : सुपारी देकर पति की हत्या करवाने के आरोप में खूंटी पुलिस ने मृतक हिंदू कंडीर की पत्नी सुमी कंडीर को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुये मुरहू पुलिस ने हत्या में शामिल एक होमगार्ड के जवान समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है. यह जानकारी एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी.

21 नवंबर 2018 को मिली थी लाश

उन्होंने बताया कि 21 नवंबर 2018 को पुलिस ने ग्राम गुटीगड़ा पंगुरा सीमान में नाला के किनारे झाड़ियों में हिंदू कंडीर की लाश बरामद की थी. लाश का सिर कुचला था एवं छाती के साथ गर्दन के पिछेले हिस्से पर धारदार हथियार से गहरे वार के निशान मिले थे. एसडीपीओ ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी सुमी कंडीर ने अपने पति की हत्या के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी अपने बहनोई किशुन मुंडू को दी थी. बहनोई ने 20 नवंबर 2018 को हिंदू कंडीर को शराब पिलाने की बात कहकर खूंटी से मालियादा मागो पूर्ति के घर ले गया. जहां शराब पिलाते समय हिंदू कंडीर की हत्या टांगी से मारकर कर दी गयी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल टांगी एवं सुमी मुंडा, किशुन मुंडू, चुंदरू नाग, सनिका उर्फ डेजो कैथा, मागो पूर्ति, मोगला बोदरा, जोरका मुंडू को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. अभियुक्त ने बताया कि मृतक हिंदू कंडीर का अपनी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता था. रोज-रोज के झगड़ा से तंग आकर सुमी कंडीर ने अपने बहनोई को हत्या की सुपारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में एक होमगार्ड का जवान माधव पूर्ति भी शामिल था. उन्होंने बताया कि मृतक का मोबाइल फोन अभियुक्तों के पास था जिससे उनकी गिरफ्तारी में मदद मिली. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं 7 मोबाईल फोन भी जब्त किया गया है.