Your SEO optimized title

सीसीएस योद्धाओं ने कैंडल जलाकर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि ।

सीसीएस योद्धाओं ने कैंडल जलाकर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि ।

हंसडीहा/संवाददाता। छात्र चेतना संगठन सरैयाहाट प्रखण्ड इकाई द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीसीएस योद्धाओं ने भारत चीन के सीमा पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि समर्पित करने हेतु श्रद्धांजलि मार्च का आयोजन किया। श्रद्धांजलि मार्च सरैयाहाट हाई स्कूल से चलकर मुख्य चौक पर स्थित बजरंगबली चौक पहुंच श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गयी। श्रद्धांजलि मार्च का नेतृत्व छात्र चेतना संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल एवं प्रखंड कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य रूप से उपस्थित छात्र चेतना संगठन के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा ने कहा कि सीसीएस के द्वारा राज्यव्यापी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि चीनी सेना अगर अभी भी अपनी हरकत से बाज नही आते है तो भारतीय सेना अपना सामर्थ्य दिखाने से पीछे नही हटेगी।

जिस प्रकार भारतीय सेना हँसते हँसते अपने जीवन की आहुति माँ भारती के लिए दे रहे है हम उनके इस बलिदान को सदैव याद रखेंगे। पुर्व प्रखंड प्रमुख सरैयाहाट सह जिला कार्यसमिति सदस्य जयकांत यादव ने कहा कि भारत चीन सीमा के गलावन घाटी में हमारे देश के सैनिक की पाली टूकड़ी बिना हथियार के पहुंची थी। निवारण की मीटिंग में दोनों देश के सेनाओं के कमांडो ने यह तय किया था कि उस क्षेत्र में कोई भी हथियार नहीं ले जाएगा लेकिन गद्दारों ने मेरे भारतीय निहत्थे जवानों पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि अब चीन निर्मित सामान भारत को बहिष्कार करने की जरूरत है जिसे चीन की आर्थिक स्थिति चरमरा जाएगी। जिला कार्यसमिति सदस्य भोला यादव ने कहा कि छात्र चेतना संगठन सरहद पर शहीद सभी जवान के बलिदानो को सदैव याद रखेगी। हम सभी को भारतीय जवानों के शौर्य पर गर्व है।

सीसीएस योद्धाओं ने श्रद्धांजलि सभा समापन के पूर्व शहीद मां भारती के वीर सपूत अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम, चीनी निर्मित सामानों का बहिष्कार करो जैसे नारे को बुलंद किया। मौके पर रसिक लाल मरांडी, देना सोरेन, ओमप्रकाश हेमबरम, नितेश सिंह, उपेंद्र सिंह, राजेश सोरेन, कुंदन झा, राजू कुमार, शिव शंकर यादव, कमलेश कुमार, श्याम यादव, राहुल शर्मा सहित दर्जनों सीसीएस योद्धा उपस्थित थे।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!