जमुई,टेलवा:- इन दिनों 15 अगस्त की तैयारी को लेकर जोर शोर से सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानो में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है । रविवार को सिमुलतला थाना परिसर में पुलिस कर्मी व चौकीदार के द्वारा साफ- सफाई का कार्य किया गया। इस मौके पर सिमुलतला थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी थाना परिसर की साफ सफाई कार्य पूर्ण कर रंगाई पुताई का कार्य किया जाएगा। मैं क्षेत्र के लोगो से अपील करता हूँ कि कोरोना महामारी को देखेते हुए भीड़- भाड़ 15 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा ना हो इस पर पुर जोर ध्यान रखा जायेगा और दोगज का ध्यान भी रखा जायेगा थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह बोले 15 अगस्त के शुभ अवसर पर थाना पर आकर राष्ट्र ध्वज को सलामी दे और एक जागरूक देश भक्त का कर्तव्य निभाएं। थाना परिसर में सुबह 9:15 बजे झंडोतोलन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।