गोमिया:- गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पश्चिमी पंचायत के विभिन्न टोला में उपमुखिया विकास जैन अपने निजी मद के द्वारा जरूरतमंदो के बीच खाद्य सामाग्रियों का वितरण किया, जिन्हें किसी तरह का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस मौके पर साड़म पश्चिमी उप मुखिया ने कहा कि वर्तमान में इस महामारी से जहां सारा क्षेत्र वासी बेरोजगारी और आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, ऐसे मौके पर उन्होंने खाद्यान्न सामाग्रियां मुहैया कराकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करने में बहुत सुकून मिलता है। जिसका यहां के लोगों ने काफी सराहना की।