देवघर/संवाददता। राज्य सरकार के निदेर्शानुसार अब राज्यों में साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी पूरा जोर जोर से चल रहा है वही झारखंड सरकार ने सभी पुलिस अधिकारियों को झारखंड से साइबर क्राइम को जल्द दूर करने का निर्देश दिया है। जिसे गंभीरता से लेते हुए देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने अपने जिले में साइबर क्राइम के खिलाफ हो आवाज तेज कर दिया है ऐसे में बीते रात को विभिन्न थाना क्षेत्र के अन्य गांव में छापेमारी कर 9 युवक को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार युवक के पास से भारी संख्या में मोबाइल मोबाइल सिम कार्ड एटीएम कार्ड एवं कई फर्जी दस्तावेज मिला है जिसकी जांच टेक्निकल सेल द्वारा की जा रही है। प्रेस वार्ता आयोजित कर दी गई जानकारी मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर साइबर क्राइम के आरोपी के खिलाफ जानकारी दिया उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी पुलिस निरीक्षक कलीम अंसारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में मोहनपुर सोना राय ठाड़ी एवं मधुपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी यो कौन है अपने को बैंक अधिकारी बताकर आम लोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के बाद कहते हुए ग्राहक के एटीएम से जुड़ी जानकारी लेकर तथा उसके मोबाइल पर एस एम एस भेज कर उसकी जानकारी लेकर उसका जमा पूंजी को अपने नाम कर लेते हैं वहीं यह भी बताया कि केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर एवं पे फोन पेटीएम एवं मनी रिक्वेस्ट भेज कर तथा वायलेट बैंक फर्जी कस्टमर नंबर का झांसा देकर तथा अन्य कई प्रकार के झांसा देकर किसान गरीब मजदूर एवं अन्य तबके के जमा पूंजी को चंद्र केंद्रों में अपने नाम कर लेते हैं ऐसे में लोग काफी परेशान हो जाते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से कौन-कौन
साइबर सेल की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में गिरफ्तार अभियुक्तों में से आलमगीर अंसारी उम्र तकरीबन 28 वर्ष जंजीर अंसारी उम्र करीब 25 वर्ष दोनों के पिता जहांगीर अंसारी गफ्फार अंसारी उम्र करीब 23 वर्ष पिता रज्जाक अंसारी मुस्लिम अंसारी उम्र करीब 34 वर्ष पिता स्वर्गीय इसाक अंसारी सभी कुरुवा सोनारायठाढ़ि थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है वहीं कृष्ण कुमार उम्र 20 वर्ष पिता प्रकाश मंडल रमेश मंडल उम्र 21 वर्ष पिता भोला मंडल विकास कुमार मंडल उम्र 23 वर्ष पिता प्रदीप मंडल सभी भिखो डीह गांव का रहने वाला बताया। साथ ही वीरेंद्र कुमार दास उम्र करीब 23 वर्ष पिता संदीप दास यह मधुपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया वही ओम प्रकाश मंडल उर्फ बजरंगी मंडल उम्र तकरीबन 25 वर्ष पिता महेंद्र मंडल कल हरिया थाना मोहनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है सभी युवकों से लंबी पूछताछ की जा रही है।
क्या क्या हुआ बरामद:
गिरफ्तार 9 अपराधियों में से बरामद सामानों की संख्या इस प्रकार की है 22 मोबाइल 33 सिम कार्ड 13 फर्जी एटीएम कार्ड 21 पासबुक 5 चेक बुक एक मोटरसाइकिल एवं 35000 नगद बरामद किया गया है।