Your SEO optimized title

सांसद के जनसंपर्क कार्यक्रम में पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने अन्य अपराधीयों को किया गिरफ्तार

सांसद के जनसंपर्क कार्यक्रम में पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने अन्य अपराधीयों को किया गिरफ्तार

गोड्डा/संवाददाता : शनिवार को सांसद के जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान पकडे गए आरोपी के निशानदेहि पर दूसरा अपराधी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस आशय की जानकारी एस पी बर्णवाल ने प्रेस वार्ता कर दी.

ज्ञात हो कि शनिवार को विश्वसखानी गांव में सांसद के जन्मलर्क कार्यक्रम में हमला के नियत से आए तीन अपराधियों में दो भागे गए थे.

बताया कि भागे गए अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर पकड़े गए अपराधियों के निशानदेहि पर रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर विश्वासखानी के पश्चिम बृंदाबन बगीचा से एक आरोपी को देशी रायफल व जिंदा कारतूस के साथ घेरे बंदी कर पकड़ लिया गया है.

पकड़े गए आरोपी धोरैया थाना के भुसार गांव के कासिम अंसारी पिता पोपल अंसारी है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ के दौरान बताया है कि कोरयाना गांव निवासी डॉ अब्दुल सत्तार उर्फ गुलाम रब्बानी एवं शेख मंटू के कहने पर विश्वसखानी गए थे. बताया कि अब्दुल सत्तार एवं शेख मंटू ने कहा था कि सांसद के कार्यक्रम में फायरिग कर दहशत फैलाना है. इसका कारण पूछे जाने पर बताया कि हम लोगों को अब्दुल सत्तार एवं शेख मंटू ने कहा था कि पिछले वर्ष कोरयाना में मोहर्रम के दौरान पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच हुए झड़प में सांसद द्वारा एक समुदाय का पक्ष लेने को लेकर ऐसा करना है.

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!