गोड्ड/संवाददाता : गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे इन दिनों लगातार जनसम्पर्क अभियान में लोगों के बीच पहुँच रहे हैं. इसी क्रम में निशिकांत दुबे गोड्डा के महगामा विधानसभा क्षेत्र के विश्वासखानी गांव में थे. जहां वो बाल-बाल बचे.

चुनावी दौरे के दौरान निशिकांत दुबे गोड्डा के महगामा विधानसभा क्षेत्र के विश्वासखानी गांव में लोगों को सम्बोधित करने पहुंचे थे. निशिकांत दुबे जैसे ही सम्बोधन के लिए खड़े हुए. तभी उनके काफी करीब एक व्यक्ति की हरकत पर तैनात सुरक्षा गार्ड को शक हुआ. जैसे ही पकड़ने की कोशिश की गयी , व्यक्ति की लुंगी से लोडेड कट्टा और जिंदा कारतूस गिर गया. जबकि एक शख्स भागने में सफल रहा.इससे पहले की गुस्सायी भीड़ गिरफ्तार व्यक्ति के साथ मारपीट करती, तभी बड़ी सहनशीलता दिखाते हुए निशिकांत दुबे ने भीड़ को रोका और क़ानून को अपना काम करने की अपील की. युवक के पास से एक देसी कट्टा, ज़िंदा कारतूस समेत एक बाइक भी ज़ब्त हुया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर कार्यकर्ताओं में नाराज़गी देखी जा रही है।