बरवाडीह/अर्जुन विश्वाकर्मा : गुरुवार को बरवाडीह में विकास योजनाओ की समीक्षा बैठक में डीडीसी माधवी मिश्रा ने हरातु पंचायत में टीसीबी योजना चालू नही करने पर रोजगार सेवक कमलेश कुमार को जमकर फटकार लगाई। वही बेतला और उकामड पंचायत के रोजगार सेवक बैठक में बिना सुचना दिए। अनुपस्थित रहने पर दोनों रोजगार सेवक पर स्पष्टीकरण किया गया है। वही कनिय अभियंता के द्वारा ससमय एमबी नही करने के मामले में कनियाभियंत संजय कुमार को तीन हजार रुपए और अविनाश कुमार को दो हजार रूपये जुर्माना लगाया गया है।