देवघर : नैंसी सहाय के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के प्रभाव व इसके रोकथाम, प्रचार-प्रसार के साथ लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में हाथ धुलाई हेतु साबुन व सैनेटाइजर की व्यवस्था आगंतुको हेतु की गयी है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के दुष्प्रभााव से बचाव हेतु सर्तकता की अत्यंत आवश्यकता है एवं समाहरणालय में प्रतिदिन विभिन्न कार्यों हेतु काफी संख्या में आम लोगों व समाहरणालय कर्मियों का आगमन होता है। ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव हेतु एहतियात बरतते हुए समाहरणालय में आने वाले लोगों हेतु हाथ धुलाई एवं सैनेटाइजर का इंतजाम किया गया है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। साथ हीं इससे लोगों के बीच स्वच्छता संदेश जाए एवं वे अपने अच्छे स्वास्थ्य हेतु स्वच्छता के महत्व को समझकर इसे अपने जीवन मंे अपनायें।

उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ इतना हीं नहीं इसके अलावे कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियांे व हाथ साफ रखने की विधि की भी जानकारी यहां आगंतुकों को दी जा रही है एवं लोगों को हाथ धुलाई के महत्व और उसके 7 स्टेप्स के बारे में बतलाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने जिला स्तर के सभी कार्यालयों, सभी थानों, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा है कि उनके द्वारा अपने-अपने कार्यालय मंे हाथ धोनें के लिए पानी एवं साबुन की व्यवस्था की जाय, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके एवं आगन्तुकों को इससे जुड़ी जानकारी व हाथ साफ रखने की महत्व को भी बताया जाए। इसके अलावा प्रखण्ड स्तर के साथ-साथ पंचायत स्तर पर भी कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक व सचेत करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया।