Your SEO optimized title

समाजिक मेल जोल से बचना कोरोना से बचाव : उपायुक्त

समाजिक मेल जोल से बचना कोरोना से बचाव : उपायुक्त

विभिन्न प्रखंडों में चलंत वाहन के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव व इसके रोकथाम की दी जा रही है लोगों को विस्तृत जानकारी

देवघर/संवाददाता: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार देवघर जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से चलंत वाहन द्वारा अलग-अलग जगहों में भ्रमण कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस संबंध में जानकारी प्रदान कर उन्हें सजग व सर्तक किया जा सके।

बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले
साथ हीं लोगों को यह बतलाया जा रहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार का रोकथाम हम सभी की जिम्मेवारी है। जब तक नितांत आवश्यकता न हो, लोग भीड़-भाड़ वाले जगहों में जाने से बचे एवं घर पर हीं अधिक से अधिक समय बिताएं। किसी भी अन्य व्यक्ति से मिलने पर उससे कम से कम एक मीटर की दूरी बनायें रखें, क्योंकि सर्तकता हीं वास्तव में कोरोना वायरस से बचाव का उपाय है एवं स्वयं को अलग रखना हीं सबसे बेहतर उपाय है। आप इसे गंभीरता से लें। आप ऐसा कतई न समझे कि लोगों से मिलते जुलते रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। फर्क पड़ता है। सामाजिक रूप से अपने आप को बिल्कुल अलग रखना इससे बचने का बेहतर उपाय है। आपको पता है कि इसकी दवा अब तक ईजाद नहीं हो पायी है। ऐसे में यदि हम कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं तो इसमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यह बहुत तीव्र गति से फैलता है। यदि कोई एक व्यक्ति भी संक्रमित होता है तो न केवल घर के बाकी सदस्य बल्कि वे अन्य लोगों में संक्रमण की प्रबल संभावना हो जाती है, जिसके सम्पर्क में वह व्यक्ति आया हो। याद रखें कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति में शुरूआती एक सप्ताह कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं, जिससे व्यक्ति को लगता है कि उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं है, जबकि वह इस बीच कई लोगों को संक्रमित कर चुका होता है। इसलिए जिला प्रशासन की आपसे अपील है कि अपने आप को सामाजिक रूप से अलग रखें। बहुत आवश्यक होने पर हीं आप घर से निकलें। ऐसा करके न केवल हम स्वयं को वायरस के चपेट में आने से रोक पायेंगे, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों, समाज और देशों को भी कोरोना के संक्रमण से बचा पायेंगे। कृप्या जिला प्रशासन की इस अपील का अक्षरशः पालन करें।


इसके अलावा लोगों को जागरूक करने हेतु कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित विभिन्न पम्पलेट, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्रियों का भी वितरण आमजनों के बीच किया जा रहा है। साथ हीं लोगों को कोरोना वायरस से बचाव व इसके लक्षण संबधी विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया गया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें एवं अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहें। सैनेटाइजर का प्रयोग कर सैनेटाइज करें। अपने आँख, नाक, मुंह को न छुएँ एवं सर्दी, खांसी, बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें साथ हीं घर पर हीं अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। प्रयास करें कि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!