चंदवा : कामता पंचायत कि ग्राम चटुआग निवासी लालु गंझु कि पत्नी सुबासो देवी का प्रसव रविवार अहले सुबह करीब 5 बजे घर पर हुई थी, बच्ची का जन्म मृत ही हुआ था, अधिक रक्तसाव होने के कारण महिला की स्थति गंभीर हो गई थी, सास दिलमनीयां देवी श्वसुर दिलु गंझु ने आनन-फानन मे प्राईवेट बोलोरो से सीएचसी ला रहे थे, इसी क्रम में माकपा नेता अयुब खान को इसकी सूचना परिजनों ने दी, अयुब खान व पुर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी ने अस्पताल आकर महिला को भर्ती कराया, तत्कालीन चिकित्सा प्रभारी नंदकुमार पॉडे ने उपचार कर ब्लड कि कमी व स्थति गंभीर देखकर उसे लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजन अर्थाभाव गरीबी के कारण बाहर ले जाने से स्मर्थता जताई, यही ईलाज कराने की बात कही, इसके बाद चिकित्सक ने परिजनों को दो युनिट ब्लड व्यवस्था करने को कहा, जब शाम तक परिजन ब्लड की व्यवस्था नहीं कर पाए तो इसकी सूचना समाजिक कार्यकर्ता बाबर खान, माकपा नेता अयुब खान, कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान को मिला, इन्होंने शाम को डॉक्टर नंदकुमार पॉडे से मिले, उनसे ब्लड कि व्यवस्था कराने का अनुरोध किया, समाजिक कार्यकर्ताओ की पहल पर डॉक्टर ने सीएस व लातेहार ब्लड बैंक इंचार्ज मो0 जमील से बात कर मरीज के स्थति व गरीबी व ब्लड डोनर की लाचारी बताते हुए उनसे ब्लड व्यवस्था कराने की अपील की, सीएस के निर्देश के बाद एक युनिट ब्लड की व्यवस्था की गई, यह ब्लड महिला को चढ़ा दी गई है, उसकी जान बच गई, इनका इलाज चिकित्सक नंदकुमार पॉडे, व निर्मला शांति लकड़ा के देखरेख में चल रहा है, परिजनों ने सीएस, ब्लड बैंक इंचार्ज मो0 जमील, तत्कालीन चिकित्सा प्रभारी नंदकुमार पॉडे, स्वास्थ्य प्रभारी निर्मला शांति लकड़ा सहित समाजिक कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया है।