● 21 दिनों में कुल 29,76,119 देवतुल्य श्रद्धालुओं ने किया बाबा बैद्यनाथ का जलार्पणः-उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा….

● देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा में 24×7 एक्टिव मोड में है प्रशासनः- उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा…

देवघर : दिनांक 07.08.2019 को मानसरोवर के समीप अवस्थित लाईव कन्ट्रोल रूम में उपायुक्त द्वारा श्रावणी मेला से संबंधित द्वितीय साप्ताहिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। राजकीय श्रावणी मेला, 2019 के पहले साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान वहां उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि श्रावणी मेला, 2019 में दिनांक-17.07.2019 से दिनांक-06.08.2017 तक 21 दिनों में कुल 29,76,119 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है जिनमें 20,53,522 पुरूष, 8,03,552 महिलाएं, 1,19,045 बच्चें शामिल है इसके अलावे आंतरिक अर्घा से जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 21,85,548 रही। साथ हीं बाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण करने वाले 7,90,571 श्रद्धालु शामिल हैं।
● बाबा मंदिर से प्राप्त नगद आय दिनांक 17.07.2019 से 06.08.2019 तक….
वहीं बाबा मंदिर से प्राप्त आय की जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि दिनांक-17.07.2019 से दिनांक-06.08.2019 तक पिछले 21 दिनों में बाबा मंदिर की कुल आय 3,51,05,014 रूपये रही जिसमें मंदिर के अन्य स्रोतों से आय भी शामिल है। साथ हीं मंदिर दान काउंटर से 05 ग्राम सोने का 11 सिक्का एवं 02 ग्राम सोने का 27 सिक्कों, चाँदी का सिक्का 10 ग्राम का 1146, चाँदी का सिक्का 05 ग्राम का 1103 की बिक्री की गई एवं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 3,62,17,500 रूपये है। इसके अलावा चांदी का चढ़ावा 273 ग्राम के साथ 1 चांदी का सिक्का और सोना का चढ़ावा 15.89 ग्राम रहा।
● देवतुल्य श्रद्धालुओं को खूब भा रही है टेंट सीटी की सुविधा….
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष मेला में आए देवतुल्य श्रद्धालु बहुतायात संख्या में निःशुल्क टेन्ट सिटी का प्रयोग कर रहे है एवं अभी तक इनकी संख्या 3,15,000 है। देवतुल्य श्रद्धालुओं हेतु टेंट सीटी में पेयजल, शौचालय, चार्जिंग, चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ हर संभव सुविधा प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है।
● मेला क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था पर है प्रशासन की पैनी नजर….
उपायुक्त श्री राहुल कुुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। इसके तहत 04 ड्रोन कैमरा, 316 सीसीटीवी कैमरा, 02 हीलियम बैलून, 15 हेण्ड हेल्ड मेटल डिटेक्टर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। साथ हीं 13 की संख्या में डी.एस.एम.डी. मेटल डिटेक्टर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावे सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में एैफ, एनडीआरएफ, एटीएस के साथ-साथ पुलिस बल के जवान व दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
● देवतुल्य श्रद्धालुओं के लिए मुक्कमल स्वास्थ सुविधा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में….
इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं कें संदर्भ में बात करते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 30 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दिनांक-17.07.2019 से दिनांक-05.08.2019 तक 21 दिनों में कुल 1,20,353 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया है, जिनमें से 84,259 पुरूष, 30,012 महिलाएँ एवं 6,082 बच्चे शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मेला के दौरान 68,074 बच्चों को पल्स पोलियो का टीका दिया गया है।
● स्वच्छता और सुुविधाओं पर सरकार व जिला प्रशासन की विशेष नजर….
प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि कांवरियां पथ में दुम्मा से खिजुरियां तक पेयजल विभाग द्वारा 194 शौचालय, 109 स्नानागार, 15 प्याऊ, 92 इंद्र वर्षा, 105 नलकूप व 54 डस्टबीन लगाये गये है। इसके अलावे नगर निमग क्षेत्र अंतर्गत 144 शौचालय व 99 स्नानागार, पुलिस आवासन में 15 स्नानागार का निर्माण कराया गया है।
● बैद्यनाथ धाम से बासुकीाथ धाम तक निःशुल्क बस सेवा का खूब आनंद उठा रहे है श्रद्धालु…..
मेला के दौरान परिवहन विभाग द्वारा अन्य राज्य से निबंधित प्राप्त प्रवेश शुल्क के रूप में 55,04,695 रुपये कर वसूली की प्राप्ति हुई है।
इसके अलावे निःशुल्क सीटी बसों (34 सीट वाली) की कुल संख्या 07 है, जो कि सरकारी बस स्टैंड से पूर्वाह्न 08ः00, पूर्वाह्न 10ः00, अपराह्न 12ः00, अपराह्न 02ः00, अपराह्न 04ः00 बजे और 06ः00 बजे संध्या ’’पहले आओ पहले पाओ’’ के आधारित पर जिला परिवहन कार्यालय से बासुकीनाथ के लिए प्रस्थान करती है। इससे कुल 23,000 कांवरियों ने निःशुल्क बस सेवा का लाभ उठाया है।
● विद्युत विभाग द्वारा देवनगरी की साज-सज्जा का पूर्ण इंतजाम किया गया है….
विद्युत आपूर्ति के संदर्भ में उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग को 21 दिनों में अभी तक कुल 1137 आवेदन प्राप्त हुए हैं एवं इनके द्वारा 33,01,859 रूपये के राजस्व की वसूली की गयी है। साथ हीं उन्होंने कहा कि इस श्रावणी मेला में 1400 विद्युत पोलों में स्पाईरल लाईट व 60 लाख रंगीन झालर लाईट लगाकर पूरे शहर को सुसज्जित किया गया है। साथ हीं 320 विद्युत आकृति व 42 बेहतरीन तोरण द्वारों का भी निर्माण कराया गया है।
● मेला क्षेत्र में मजबूती से कार्य कर रहा है सूचना जनसम्पर्क विभाग…..
इसके अतिरिक्त उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी दी गयी कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 29 सूचना-सह-सहायता केन्द्र लगाये गये हैं, ताकि इन सूचना केन्द्रों के माध्यम से बिछुडे हुए कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों में अभी तक 31,419 खोये-पाये कांवरियों का निबंधन किया जा चुका है जिनमें से 12,911 को उनके परिजनों से मिला दिया गया है। सूचना केंद्रों में कुल 174 उद्घोषकों की प्रतिनियुक्ति 3 पालियां में की गयी है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के थकावट को दूर कर उनमें नई ऊर्जा और नई उत्साह का संचार करने हेतु 04 मंचो पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जा रहे है।
● कांवरियां सहायता शिविर की खूब प्रशंसा कर रहे है श्रद्धालु….
आर0मित्रा+2 विद्यालय परिसर में अवस्थित कांवरियां सहायता शिविर के माध्यम से अबतक 357 असहाय कांवरियों को दिया गया रेलवे पास। इसके अलावे 103 श्रद्धालुओं को आर्थिक मदद भी पहुंचाया गया है। कुल 6,800 रूपये की राशि असहाय कांवरियों के बीच वितरित की गयी है।
● विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था की मुक्कमल व्यवस्था….
मेला के दौरान मंदिर परिसर से 14 पाॅकेटमारों व चोरों को गिरफ्तार किया गया एवं 200 रूपये व 05 मोबाईल बरामद किये गये। इसके अलावा कुल 109 वाहनों से 31,100 रूपये की यातायात जुर्माना भी वसूला गया है।
● देवघर दर्शन की भव्यता खूब पंसद आ रही है श्रद्धालुओं को….
उन्होंने कहा कि इस वर्ष शिवलोक परिसर में देवघर दर्शन की प्रतिकृति का निर्माण किया गया है। साथ ही शहिद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करने हेतु कलाकृतियों का निर्माण भी कराया गया है, ताकि यहां आगन्तुक श्रद्धालु एक हीं जगह देवों की नगरी देवघर की प्रतिकृति के साथ देश के वीर जवानों के गाथा का सुगम दर्शन कर सके।
● राज्य कर उपायुक्त (देवघर अंचल) द्वारा अर्थदंड स्वरूप वसूलीकृ……
दिनांक 17.07.2019 से 06.08.2019 तक खोवा से वसूली 1.15, अन्य स्त्रोतो से 18.62 कुल 19.77 लाख रूपये की अर्थदंड स्वरूप वसूली की गयी।
● सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री कर रहे है श्रद्धालुओं की मदद….
इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री ट्वीटर से प्राप्त 70 फेसबुक के माध्यम से 57 शिकायतों व सुझावों को 24 घंटे के अंदर निस्पादित किया गया है। साथ हीं जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवघर द्वारा मेला के दौरान अभी तक कुल 460 प्रेस विज्ञप्ति जारी किये जा चुके हैं।
● प्रेस वार्ता के पश्चात उपायुक्त ने किया मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद….
इस दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कुछ नया करने कुछ बेहतर करने हेतु आप सभी का सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण है। मेला फीडबैक व्हाट्स्प एप्प ग्रुप के माध्यम से मैं आप सभी के साथ जुड़ा हुआ हुॅं। आप सभी के सुझाव के साथ-साथ मैं चाहुंगा कि मेले से जुड़ी फोटो/वीडियों भी आप शेयर करें, ताकि मेला से जुड़ी अच्छी तस्वरी और वीडियों क्लीप को गैलरी में सजो कर रखा जा सके। इस दौरान विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने मेले से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा के साथ चर्चा की।

प्रेस वार्ता के पश्चात उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि मेले के 21 दिन बीत चुके हैं। सभी के सहयोग से मेले का सफल संचालन हो रहा है। आने वाले दिनों में भी दण्डाधिकारी, पुलिस अधिकारी, पुलिस बल के जवान, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी पहले के हीं तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे। इसके दौरान सभी से मेला के दौरान सहयोग की बात करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इसी लय के साथ कार्य करते हुए मेला का सफल संचालन करने व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की बात कही।