देवघर/संवाद सूत्र। लॉकडाउन के शुरूआत से ही टीम सनातन फॉउंडेशन देवघर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में राहत सामग्री का वितरण कर रही है। इस कड़ी में आज सनातन फाउंडेशन मोहनपुर प्रखंड के नावाडीह, नया चीतकाट एवं ताराबाद गांव में कई जरूरतमंद, असहाय, दिव्यांग और विधवा के बीच सप्ताह भर का राशन, मास्क और साबुन का वितरण किया गया।

राशन का वितरण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दिया गया। मौके पर सनातन फाउंडेशन के चेयरमैन ने बताया कि गांव में मौजूद दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के परिवार में खाने की तकलीफ नहीं हो इसलिए राशन सामग्री का वितरण लगातार 86 दिन से किया जा रहा है। साथ ही साथ ग्रामीणों को जागरूक करते हुए माक्स का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया गया।

वितरण कार्यक्रम के दौरान सनातन फाउंडेशन के चेयरमैन विजय प्रताप सनातन, संजय वर्मा, रेयांश आनंद, संजीव कुमार झा, अरुण कुमार की मुख्य भूमिका रही।