खबरों की तह तक

पाकुड़।  नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को गोकुलपुर के समक्ष एक खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने आकर धक्का मार दिया।जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। सुत्र के अनुसार मृतक 18 वर्षीय आब्दुल्ला शेख मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईलामी गांव का रहने वाला है।

 

 

आब्दुल्ला सोनाजोड़ी की ओर से बाइक लेकर तेज रफ्तार से पाकुड़ की आ रहा था। इस बीच गोकुलपुर के पास पहुंचते ही बाइक का संतुलन खो गया।बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि जबतक संभालते वह ट्रक से जाकर टकरा गया।घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना‌ नगर थाना पुलिस को दिया।पुलिस घटना स्थल से ईलाज के लिए सोनजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस युवक की पहचान कर परिजनों को मामले की सूचना दिया।सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पहुंचे।

 

ईलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा आब्दुल्ला शेख को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद आब्दुल्ला के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।