देवघर/संवाददाता। ‘मोहल्ला टोला,कक्षा आपके द्वार’ के तहत बिहारी लाल सर्राफ +2 विद्यालय(रिखिया) देवघर के जीवविज्ञान/रसायनशास्त्र के शिक्षक धीरेन्द्र कुमार भारती के द्वारा (सोमवार ) को बीसवानी गाँव के बच्चे का 17 वाँ मोहल्ला क्लास लिया । गाँव में अधिकांश अभिभावक बाहर काम करते है। एंड्रॉयड मोबाइल के अभाव में आॅनलाइन शिक्षा से वंचित है अभिभावक के बाहर में काम करने के कारण बच्चे को लाभ नहीं मिल रहा है।

बच्चे इसके लिए कई बार शिक्षकों से संपर्क किए कि हमलोग की पढ़ाई नहीं हो पा रही है शिक्षक धीरेंद्र भारती लगातार प्रयासरत है कि बच्चे को कैसे लाभ मिले इसके लिए उनको एक मात्र उपाय मिला कि मोहल्ला क्लास से बच्चे को फायदा हो सकता है और उन्होनें गाँव जाकर अपना दो घंटे समय बच्चे को दिए और भी दिन जाने कि जरूरत पड़े तो जाने के लिए तैयार है। बच्चे को मास्क के साथ और सोशल डिस्टेन्स के साथ बैठाकर बच्चे को पढ़ाया गया । संस्कृत शिक्षिका जुली कुमारी ने भी संस्कृत पढ़ा कर शिक्षा दान की । बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों से होने के कारण अधिकांश बच्चे के अभिभावक मजदूरी का काम करते है जिसके कारण बच्चे को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। शिक्षक ने आज डीजी साथ का आॅनलाइन क्विज में शत प्रतिशत भाग लेने लिए छात्रों को प्रेरित किया और क्विज में भाग भी दिलाया ।