चंदवा/दीपक भगत : नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भारत शांति व सुरक्षा के साथ समृद्धि की ओर अग्रसर हुआ है. विश्व में इसकी अलग पहचान बनी है. देश से आतंकवाद लगभग खत्म हो चुका है. नक्सलवाद भी खात्मे की ओर है. उक्त बातें प्रेस वार्ता करते यूपी के ग्रामीण विकास मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने चंदवा में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं. कहा कि प्रधानमंत्री मजबूत भारत के निर्माण में लगे हैं. आम जनता व गरीबों के लिए जहां कई योजनाओं की शुरूआत की है. वहीं आतंकियों व नक्सलवाद पर लगाम कसने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. यही वजह है कि 2014 के बाद भारत में निरंतर बदलाव आ रहा है. देश में ऐसी क्षमता विकसित की जा चुकी है कि आतंक को बढ़ावा देने वाले राष्ट्र के घर में घुसकर उसे चुनौती दे जा सकती है. भ्रष्टाचार खत्म करने में सरकार का प्रयास कारगर साबित हो रहा है. गरीबों को उनके हक की राशि उनके व्यक्तिगत खाते में आ रही है. बिचैलियागिरी खत्म हुई है। स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना के तहत बिजली, आयुष्मान योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. उनके बेहतर कार्याें के कारण ही उनकी पहचान विकास पुरूष के रूप में की जा रही है. विश्व इनका लोहा मान रहा है. सभी मतदाता 29 अप्रैल को होनवाले चुनाव में आदर्श सांसद को वोट देकर मोदी के हाथें को मजबूत करें और सशक्त तथा समृद्ध भारत निर्माण में सहभागी बनें. मौके पर राजकुमार पाठक, अमित कुमार गुप्ता, आदर्श रवि राज, चंद्रभूषण केशरी मंटू, मनीष चांदो समेत अन्य मौजूद थे.